डुअल सिलेंडर सेटअप वाली नई Hyundai Grand i10 Nios लॉन्च, कीमत बस इतनी

Hyundai Grand i20 Nios HY-CNG Duo: ह्यून्दे इंडिया ने नई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी डुअल लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स की तर्ज पर ह्यून्दे ने भी पहले एक्सटर और अब ग्रैंड आई10 निओस के साथ डुअल सिलेंडर सेटअप दिया है।

Hyundai Grand i10 Nios HY CNG Duo

इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये रखी गई है।

मुख्य बातें
  • Grand i20 Nios Hy-CNG Duo
  • 7.75 लाख शुरुआती कीमत पर लॉन्च
  • लगेज रखने के लिए मिलेगी खूब जगह

Hyundai Grand i20 Nios HY-CNG Duo: ह्यून्दे मोटर इंडिया अब टाटा मोटर्स की तर्ज पर अपने सभी सीएनजी मॉडल्स को डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ पेश करने लगी है। पहले एक्सटर और अब ग्रैंड आई10 निओस के साथ डुअल सिलेंडर सीएनजी सेटअप मिला है जिसे कंपनी ने सीएनजी डुओ नाम दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये रखी गई है और इसके सीएनजी मॉडल में अब आपको लगेज रखने के लिए पर्याप्त जगह मिलने वाली है। कुल मिलाकर अब ये कार सीएनजी वेरिएंट में भी फुल पैसा वसूल हो गई है।

अंदर-बाहर से कितनी बदली

नई ह्यून्दे ग्रैंड i10 निओस फेसलिफ्ट के साथ बदला हुआ चेहरा मिला है जहां नए बंपर पर बड़े साइज का सेंट्रल एयर इंटेक और बदली हुई ग्रिल लगाई गई है। कार का प्रोफाइल लगभग समान है, लेकिन 15-इंच के नए डायमंड कट अलॉय व्हील्स, शार्कफिन एंटीना और पिछले हिस्से में बदला हुआ टेलगेट यहां नए हैं। ह्यून्दे इंडिया की मानें तो पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.7 किमी/लीटर तक है, वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 27.3 किमी/किग्रा माइलेज देता है।

मिले कई सारे नए फीचर्स

केबिन पर नजर डालें तो नया डुअल टोन ब्लैक और ग्रे इंटीरियर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, बदला हुआ इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नए 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, फुटवेल लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जर, कूल्ड ग्लवबॉक्स, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स और अन्य कई फीचर्स कार के साथ मिले हैं।

ये भी पढ़ें : 2024 Nissan X-Trail SUV भारत में हुई लॉन्च, टोयोटा फॉच्यूनर से लेगी पंगा

बेस वेरिएंट में 20 नए सेफ्टी फीचर्स

ह्यून्दे इंडिया का कहना है कि नई ग्रैंड i10 निओस फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट को सामान्य तौर पर 20 नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 4 एयरबैग्स शामिल हैं। इसके अलावा टॉप वेरिएंट को 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, आइसोफिक्स एंकर माउंट्स, ऑटो हेडलैंप्स और रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। इसके अलावा भी कार के साथ कई सारे पैसा वसूल फीचर्स मिलते हैं।

कितना दमदार है इंजन

2023 ग्रैंड i10 निओस के साथ जाना-पहचाना 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो आगामी आरडीई नियमों के अनुकूल है। ये इंजन ई20 ईंधन के लिए तैयार है और 82 बीएचपी ताकत के अलावा 114 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए हैं। यहां सीएनजी वेरिएंट भी पेश किया गया है जो 68 बीएचपी ताकत के साथ 95 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited