डुअल सिलेंडर सेटअप वाली नई Hyundai Grand i10 Nios लॉन्च, कीमत बस इतनी

Hyundai Grand i20 Nios HY-CNG Duo: ह्यून्दे इंडिया ने नई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी डुअल लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स की तर्ज पर ह्यून्दे ने भी पहले एक्सटर और अब ग्रैंड आई10 निओस के साथ डुअल सिलेंडर सेटअप दिया है।

इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये रखी गई है।

मुख्य बातें
  • Grand i20 Nios Hy-CNG Duo
  • 7.75 लाख शुरुआती कीमत पर लॉन्च
  • लगेज रखने के लिए मिलेगी खूब जगह
Hyundai Grand i20 Nios HY-CNG Duo: ह्यून्दे मोटर इंडिया अब टाटा मोटर्स की तर्ज पर अपने सभी सीएनजी मॉडल्स को डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ पेश करने लगी है। पहले एक्सटर और अब ग्रैंड आई10 निओस के साथ डुअल सिलेंडर सीएनजी सेटअप मिला है जिसे कंपनी ने सीएनजी डुओ नाम दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये रखी गई है और इसके सीएनजी मॉडल में अब आपको लगेज रखने के लिए पर्याप्त जगह मिलने वाली है। कुल मिलाकर अब ये कार सीएनजी वेरिएंट में भी फुल पैसा वसूल हो गई है।

अंदर-बाहर से कितनी बदली

नई ह्यून्दे ग्रैंड i10 निओस फेसलिफ्ट के साथ बदला हुआ चेहरा मिला है जहां नए बंपर पर बड़े साइज का सेंट्रल एयर इंटेक और बदली हुई ग्रिल लगाई गई है। कार का प्रोफाइल लगभग समान है, लेकिन 15-इंच के नए डायमंड कट अलॉय व्हील्स, शार्कफिन एंटीना और पिछले हिस्से में बदला हुआ टेलगेट यहां नए हैं। ह्यून्दे इंडिया की मानें तो पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.7 किमी/लीटर तक है, वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 27.3 किमी/किग्रा माइलेज देता है।

मिले कई सारे नए फीचर्स

केबिन पर नजर डालें तो नया डुअल टोन ब्लैक और ग्रे इंटीरियर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, बदला हुआ इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नए 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, फुटवेल लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जर, कूल्ड ग्लवबॉक्स, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स और अन्य कई फीचर्स कार के साथ मिले हैं।
End Of Feed