2023 Hyundai Verna के फीचर्स बना देंगे दीवाना, 10.90 लाख शुरुआती दाम पर लॉन्च

Hyundai India ने 2023 वर्ना लॉन्च कर दी है और New Generation Sedan की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने शानदार स्टाइल और डिजाइन के अलावा नई कार को बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है.

लॉन्च से पहले ही ह्यून्दे की इस कार को 8,000 से ज्यादा ग्राहक बुक कर सकते हैं.

मुख्य बातें
  • 2023 ह्यून्दे वर्ना भारत में लॉन्च
  • कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू
  • लॉन्च से पहले मिली 8,000 बुकिंग

2023 Hyundai Verna Launched In India: ह्यून्दे इंडिया ने आखिरकार देश में नई जनरेशन वर्ना सेडान लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने नई वर्ना की बुकिंग्स लेना भी शुरू कर दिया है और इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 25,000 रुपये टोकन देकर कार को बुक कर सकते हैं. बता दें कि लॉन्च से पहले ही ह्यून्दे की इस कार को 8,000 से ज्यादा ग्राहक बुक कर सकते हैं. कंपनी ने शानदार स्टाइल और डिजाइन नई वर्ना सेडान को दिया है और ये अब तक की सबसे आकर्षक ह्यून्दे वर्ना कही जा रही है.

संबंधित खबरें

दिखने में बहुत हॉट है कार

संबंधित खबरें

2023 ह्यून्दे वर्ना को देखते ही आप समझ जाते हैं कि नई जनरेशन का मतलब असल में नई पीढ़ी की कार है. नई वर्ना के स्टैंडर्ड और टर्बो वेरिएंट में कंपनी ने मामूली बदलाव किए हैं. कार का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वेरिएंट काले अलॉय व्हील्स के साथ लगे लाल ब्रेक कैलिपर्स से लैस है. कार के अगले हिस्से में नई पैरामेट्रिक ग्रिल लगी है, वहीं इसके इर्द-गिर्द हेडलैंप्स लगाए गए हैं. यहां तक कि कार का पिछला हिस्सा भी दिखने में जोरदार है, यहां एलईडी टेललैंप्स मिले हैं जिन्हें बीच से जोड़ता हुआ एक कनेक्टेड लाइटबार भी मिलाहै

संबंधित खबरें
End Of Feed