लाखों रुपये अकाउंट में होने के बाद भी इस Hyundai Creta को खरीदना मुश्किल
Hyundai ने ब्राजील के मार्केट में Creta SUV का नया N Line Night Edition लॉन्च कर दिया है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 900 यूनिट तैयार की हैं जो किस्मतवालों को अलॉट होंगी.
कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 900 यूनिट ही तैयार की हैं
- ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन नाइट एडिशन
- कंपनी ने तैयार की सिर्फ 900 यूनिट
- किस्मत वाले ही खरीद पाएंगे ये कार
Hyundai Creta N Line Night Edition: ह्यून्दे ने जून 2022 में क्रेटा एन लाइन एसयूवी मार्केट में लॉन्च की थी जिसे ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी. अब कंपनी जल्द क्रेटा एसयूवी का एन लाइन नाइट एडिशन लॉन्च करने वाली है जो ब्राजील के ग्राहकों को जल्द मिलेगी. हालांकि कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 900 यूनिट ही तैयार की हैं जिसे कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है. एसयूवी के साथ 2-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा और आपकी जेब में पैसा होने के बाद भी इस स्पेशल एडिशन को खरीदना किस्मत की बात होगी.
कितनी है क्रेटा एन लाइन नाइट की कीमत
ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन नाइट एडिशन की ब्राजील में कीमत 1,81,490 रियाल है जो भारतीय करंसी में करीब 29 लाख रुपये होती है. एसयूवी के साथ 2.0-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिला है जो 157 बीएचपी ताकत और 188 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. एसयूवी का फ्लैक्स फ्यूल वेरिएंट 167 बीएचपी ताकत और 202 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने क्रेटा में लगे इस इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है.
जोरदार फीचर्स से लैस है नई क्रेटा
क्रेटा एन लाइन नाइट एडिशन के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम मिला है जो एसयूवी में अडेप्टिव ऑटो पायलेट, लेन असिस्टेंट, कोलिजन अलर्ट के साथ ऑटोमैटिक ब्रेकिंग और साइड कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स जोड़ता है. थीम के हिसाब से नाइट एडिशन को लगभग सभी जगह ब्लैक फिनिश दिया गया है. यहां एलईडी लाइटिंग सिस्टम के साथ खास 18-इंच ब्लैक फिनिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. स्पेशल एडिशन का केबिन भी बहुत खास है जिसमें ब्लैक फिनिश हर जगह मिला है, इसके अलावा बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी मिले हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
2025 Renault Duster की टेस्टिंग भारत में हुई शुरू, इस बार हुलिया देख दिल खुश हो जाएगा
Mahindra Thar Roxx: थार रॉक्स के लिए करना होगा ज्यादा इंतजार, जानें कितना बढ़ गया वेटिंग पीरियड
PM E Drive: पीएम ई ड्राइव का हुआ असर, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में आया उछाल
टैक्सी कोटे की रानी Tour S की बिक्री रहेगी जारी, तीसरी जनरेशन Dzire पर आधारित
इस तारीख से ग्राहकों को मिलने लगेगी Skoda Kylaq SUV, बहुत आकर्षक है कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited