2025 Hyundai Tucson फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, जानें कितनी है नई SUV की कीमत
New Hyundai Tucson Facelift: ह्यून्दे ने ग्लोबल मार्केट में नई टूसॉन फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने विदेशी मार्केट में इस 28,355 यूएस डॉलर्स कीमत पर लॉन्च कर दिया है जो भारतीय करंसी में 23.70 लाख रुपये होती है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसके केबिन को काफी प्रीमियम बनाया गया है।
पिछले मॉडल के मुकाबले इसके केबिन को काफी प्रीमियम बनाया गया है।
- 2025 ह्यून्दे टूसॉन एसयूवी हुई लॉन्च
- 28,355 यूएस डॉलर्स शुरुआतर दाम
- भारत में भी जल्द लॉन्च होगी ये कार
New Hyundai Tucson Facelift: ह्यून्दे ने पिछले साल ग्लोबल मार्केट के लिए नई टूसॉन फेसलिफ्ट एसयूवी से पर्दा हटाया था। अब कंपनी ने विदेशी मार्केट में इस 28,355 यूएस डॉलर्स कीमत पर लॉन्च कर दिया है जो भारतीय करंसी में 23.70 लाख रुपये होती है। फेसलिफ्ट एसयूवी के एक्सटीरियर में जहां कुछ बदलाव देखने को मिले हैं, वहीं पिछले मॉडल के मुकाबले इसके केबिन को काफी प्रीमियम बनाया गया है। इसी साल यानी 2024 में ये एसयूवी भारत में लॉन्च की जा सकती है। दिखने में ये एसयूवी लगभग पुराने मॉडल जैसी ही है। कंपनी के बीते कुछ लॉन्च पर नजर डालें तो इन्हें बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है, हालांकि नई टूसॉन के साथ ऐसा नहीं हुआ है।
कितनी बदली एसयूवी
नई ह्यून्दे टूसॉन फेसलिफ्ट के अगले हिस्से में नई डिजाइन की ग्रिल मिली है जो पहले के मुकाबले कुछ पैनी और आकर्षक है। मतलब ये बदले हुए पैरामेट्रिक डायनामिक डिजाइन पर बनी है जो दिखने में बाकी ह्यून्दे कारों जैसी ही है। इसके हेडलैंप क्लस्टर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अगली ग्रिल से जुड़े हुए एलईडी डीआरएल में कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अगले बंपर पर लगे सेंट्रल एयर इंटेक में भी हल्का बदलाव किया गया है। नई टूसॉन को नए अलॉय व्हील्स मिले हैं। पिछले हिस्से में बंपर और टेललाइट दोनों को बारीक बदलाव मिले हैं।
ये भी पढ़ें : 2024 Dzire अगस्त के अंत तक होगी लॉन्च, Maruti Suzuki Swift पर आधारित
केबिन कितना बदला
नई ह्यून्दे टूसॉन के केबिन में झांक कर देखें तो यहां कई सारे बदलाव किए गए हैं। तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील और थोड़ बदला हुआ डैशबोर्ड सबसे पहले नजर में आएंगे। डैशबोर्ड पर हल्का मुड़ा हुआ पैनोरमिक डिस्प्ले दिया गया है, यहां 12.3-इंच फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। बदले हुए स्विचगियर, नई जगह पर एसी वेंट्स, नया सेंटर कंसोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, पैडल शिफ्टर्स और कई अन्य नए फीचर्स एसयूवी को दिए हैं। इंजन पुराना वाला ही है और इसमें कोई तकनीक बदलाव नहीं किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी नई e Vitara, मारुति सुजुकी की पहली EV
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
Ola Electric को लगातार हो रहा नुकसान, 500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited