होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

2025 Hyundai Tucson फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, जानें कितनी है नई SUV की कीमत

New Hyundai Tucson Facelift: ह्यून्दे ने ग्लोबल मार्केट में नई टूसॉन फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने विदेशी मार्केट में इस 28,355 यूएस डॉलर्स कीमत पर लॉन्च कर दिया है जो भारतीय करंसी में 23.70 लाख रुपये होती है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसके केबिन को काफी प्रीमियम बनाया गया है।

2025 Hyundai Tucson Facelift Launch2025 Hyundai Tucson Facelift Launch2025 Hyundai Tucson Facelift Launch

पिछले मॉडल के मुकाबले इसके केबिन को काफी प्रीमियम बनाया गया है

मुख्य बातें
  • 2025 ह्यून्दे टूसॉन एसयूवी हुई लॉन्च
  • 28,355 यूएस डॉलर्स शुरुआतर दाम
  • भारत में भी जल्द लॉन्च होगी ये कार

New Hyundai Tucson Facelift: ह्यून्दे ने पिछले साल ग्लोबल मार्केट के लिए नई टूसॉन फेसलिफ्ट एसयूवी से पर्दा हटाया था। अब कंपनी ने विदेशी मार्केट में इस 28,355 यूएस डॉलर्स कीमत पर लॉन्च कर दिया है जो भारतीय करंसी में 23.70 लाख रुपये होती है। फेसलिफ्ट एसयूवी के एक्सटीरियर में जहां कुछ बदलाव देखने को मिले हैं, वहीं पिछले मॉडल के मुकाबले इसके केबिन को काफी प्रीमियम बनाया गया है। इसी साल यानी 2024 में ये एसयूवी भारत में लॉन्च की जा सकती है। दिखने में ये एसयूवी लगभग पुराने मॉडल जैसी ही है। कंपनी के बीते कुछ लॉन्च पर नजर डालें तो इन्हें बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है, हालांकि नई टूसॉन के साथ ऐसा नहीं हुआ है।

कितनी बदली एसयूवी

नई ह्यून्दे टूसॉन फेसलिफ्ट के अगले हिस्से में नई डिजाइन की ग्रिल मिली है जो पहले के मुकाबले कुछ पैनी और आकर्षक है। मतलब ये बदले हुए पैरामेट्रिक डायनामिक डिजाइन पर बनी है जो दिखने में बाकी ह्यून्दे कारों जैसी ही है। इसके हेडलैंप क्लस्टर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अगली ग्रिल से जुड़े हुए एलईडी डीआरएल में कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अगले बंपर पर लगे सेंट्रल एयर इंटेक में भी हल्का बदलाव किया गया है। नई टूसॉन को नए अलॉय व्हील्स मिले हैं। पिछले हिस्से में बंपर और टेललाइट दोनों को बारीक बदलाव मिले हैं।

End Of Feed