Hyundai की सभी कारों में अब सामान्य रूप से मिलेंगे 4 एयरबैग्स, मिले कई नए सेफ्टी फीचर्स

Hyundai India ने अपनी सभी कारों के साथ अब 4 एयरबैग्स और 3 पॉइंट सीटबेल्ट के साथ सीटबेल्ड रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स सामान्य रूप से उपलब्ध कराए हैं। कंपनी जल्द कारों के साथ एडास भी दे सकती है।

सेफ्टी फीचर्स मिलने के बाद कंपनी की सभी कारें अब ग्राहकों को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने वाली हैं

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे कारों को मिले नए सेफ्टी फीचर्स
  • सामान्य तौर पर कारों के साथ मिलेंगे
  • अलग से नहीं चुकानी होगी कोई रकम

Hyundai Cars Standard Safety Features: ह्यून्दे इंडिया ने अपनी सभी कारों के साथ अब कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड कर दिया है। अब ग्रैंड आई10 निओस लें या फिर क्रेटा, आपको सबके साथ सामान्य रूप से 4 एयरबैग्स और 3 पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर मिलेंगे। इसके अलावा इसके अलावा चीनी ज्यादा डालेंगे... यानी बड़ी ह्यून्दे कार लेंगे तो आपको 6 एयरबैग्स मिलेंगे। इन जोरदार सेफ्टी फीचर्स मिलने के बाद कंपनी की सभी कारें अब ग्राहकों को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने वाली हैं

छोटी कारों को मिला फायदा

अब तक अनिवार्य 2 एयरबैग्स ही कंपनी अपनी किफायती या कहें तो बजटेड कारों के साथ देती आ रही थी। लेकिन अब ग्रैंड आई10 निओस और आई20 हैचबैक जैसी कारों के साथ भी कंपनी ने 4 एयरबैग्स के अलावा बाकी सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, इनमें सबसे बड़ फायदा अलग से दो एयरबैग्स जुड़ने से हुआ है। थ्री पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर मिलने के बाद जहां टक्कर की दशा में ये यात्रियों की बेहतर सुरक्षा करेंगे, वहीं 4 एयरबैग्स चोट से बचाएंगे।

End Of Feed