Hyundai i20 रेंज पर दमदार त्योहारी डिस्काउंट, इसी महीने खरीद पर होगी इतनी सेविंग

Hyundai India ने कुछ समय पहले ही नई i20 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है। कंपनी ने त्योहारी सीजन में इस नई हैचबैक पर 43,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं।

कंपनी ने त्योहारी सीजन में इस नई हैचबैक पर 43,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे i20 पर जोरदार ऑफर्स
  • पूरी रेंज पर बचाएं 43,000 रुपये
  • जोरदार फीचर्स से लैस हैचबैक

Festive Offer On Hyundai i20: ह्यून्दे इंडिया ने कुछ महीने पहले ही नई i20 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च की है जिसपर त्योहारी सीजन में दमदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। नई i20 रेंज पर 43,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं, इनमें 30,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिला है। इसके अलावा कंपनी ने चुनिंदा कंपनियों के लिए 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया है। कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये रखी गई है। पिछले मॉडल की तुलना में नई प्रीमियम हैचबैक कई कॉस्मैटिक बदलवों के साथ आई है और इसे खूब सारे नए फीचर्स से भी लैस किया गया है।

क्या-क्या नया मिला कार में

अपडेटेड ह्यून्दे i20 फेसलिफ्ट के साथ 16-इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार की ग्रिल भी नई है और बोनट पर ह्यून्दे का लोगो अब 3डी हो गया है। केबिन पर नजर डालें तो नई i20 ग्रे और ब्लैक थीम में आई है, बोस से लिया 7 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, सेमी लेदरेट सीट्स, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिले हैं। सेफ्टी के मामले में कार 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, एचएसी, वीएसएम और रियर पार्किंग सेंसर्स सामान्य तौर पर दिए गए हैं। कार के साथ टीपीएमएस, ओटीए अपडेट्स और ह्यून्दे ब्लूलिंक कनेक्टिविटी भी मिली है।

End Of Feed