प्रोडक्शन के लिए तैयार नई Hyundai Creta EV टेस्टिंग करती दिखी, 2025 में होगा डेब्यू
Hyundai Creta EV Near Production: जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाना संभावित है। इसके कुछ ही महीनों बाद कंपनी इसे भारत में लॉन्च करेगी। नई ईवी का प्रोडक्शन रेडी मॉडल हाल में नजर आया है, वहीं कुछ समय पहले नए स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला था।
जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस EV को लॉन्च किया जाना संभावित है।
- नई ह्यून्दे क्रेटा ईवी टेस्टिंग करती दिखी
- प्रोडक्शन के लिए तैयार नजर आई ईवी
- जनवरी 2025 में शोकेस होगी क्रेटा ईवी
Hyundai Creta EV Near Production: ह्यून्दे अगले साल यानी 2025 के सबसे बड़े लॉन्च की तैयारियों में जुट गई है। कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक क्रेटा के इलेक्ट्रिक अवतार पर काम कर रही है। जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाना संभावित है। इसके कुछ ही महीनों बाद कंपनी इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। नई ईवी का प्रोडक्शन रेडी मॉडल हाल में नजर आया है, वहीं कुछ समय पहले नए स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला था। नई क्रेटा ईवी के साथ स्टैंडर्ड क्रेटा वाला केबिन दिया जाएगा जिसमें डैशबोर्ड, एसी वेंट्स, ट्विन डिस्प्ले और एचवीएसी पैनल समान हैं।
नए फीचर्स में क्या-क्या शामिल
आगामी ह्यून्दे क्रेटा ईवी के साथ बहुत कुछ नया भी मिलने वाला है। इनमें सेंटर कंसोल पर नया ट्रीटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, दूसरी जगह पर लगी वेंटिलेटेड सीट बटन, कप होल्डर और ड्राइव मोड सिलेक्ट करने के लिए रोटरी डायल शामिल हैं। इलेक्ट्रिक एसयूवी में किए गए बाकी बदलावों में नया तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स और स्टीयरिंग के साथ मिला ड्राइव सिलेक्टर स्टॉक शामिल हैं। क्रेटा ईवी को ज्यादातर फीचर्स सामान्य क्रेटा वाले होंगे जिनमें 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस शामिल हैं।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी
ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा ईवी के साथ कई अन्य फीचर्स वापय मिलेंगे जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम मिलेंगे। माना जा रहा है कि क्रेटा ईवी का दमदार बैटरी पैक मिलेगा जो सिंगल चार्ज में 500 किमी तक रेंज देगा। इसे मॉडिफाइड के2 प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जिससे ये साफ होता है कि स्टाइल और डिजाइन में भी क्रेटा ईवी स्टैंडर्ड मॉडल जैसी होगी। भारत में इसका मुकाबला नई टाटा कर्व ईवी, बीवायडी ऐटो 3, महिंद्रा एक्सयूवी400 और एमजी जेडएस ईवी से होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited