प्रोडक्शन के लिए तैयार नई Hyundai Creta EV टेस्टिंग करती दिखी, 2025 में होगा डेब्यू

Hyundai Creta EV Near Production: जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाना संभावित है। इसके कुछ ही महीनों बाद कंपनी इसे भारत में लॉन्च करेगी। नई ईवी का प्रोडक्शन रेडी मॉडल हाल में नजर आया है, वहीं कुछ समय पहले नए स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला था।

जनवर 2025 मे होन वाल भार मोबिलिट एक्सप मे EV लॉन् किय जान संभावि

मुख्य बातें
  • नई ह्यून्दे क्रेटा ईवी टेस्टिंग करती दिखी
  • प्रोडक्शन के लिए तैयार नजर आई ईवी
  • जनवरी 2025 में शोकेस होगी क्रेटा ईवी

Hyundai Creta EV Near Production: ह्यून्दे अगले साल यानी 2025 के सबसे बड़े लॉन्च की तैयारियों में जुट गई है। कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक क्रेटा के इलेक्ट्रिक अवतार पर काम कर रही है। जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाना संभावित है। इसके कुछ ही महीनों बाद कंपनी इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। नई ईवी का प्रोडक्शन रेडी मॉडल हाल में नजर आया है, वहीं कुछ समय पहले नए स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला था। नई क्रेटा ईवी के साथ स्टैंडर्ड क्रेटा वाला केबिन दिया जाएगा जिसमें डैशबोर्ड, एसी वेंट्स, ट्विन डिस्प्ले और एचवीएसी पैनल समान हैं।

नए फीचर्स में क्या-क्या शामिल

आगामी ह्यून्दे क्रेटा ईवी के साथ बहुत कुछ नया भी मिलने वाला है। इनमें सेंटर कंसोल पर नया ट्रीटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, दूसरी जगह पर लगी वेंटिलेटेड सीट बटन, कप होल्डर और ड्राइव मोड सिलेक्ट करने के लिए रोटरी डायल शामिल हैं। इलेक्ट्रिक एसयूवी में किए गए बाकी बदलावों में नया तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स और स्टीयरिंग के साथ मिला ड्राइव सिलेक्टर स्टॉक शामिल हैं। क्रेटा ईवी को ज्यादातर फीचर्स सामान्य क्रेटा वाले होंगे जिनमें 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस शामिल हैं।

End Of Feed