ह्यून्दे ने वापस बुलाई Ioniq-5 की 1744 यूनिट्स, जानिये क्या है वजह

ह्यून्दे की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है और कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें भी भारतीय मार्केट में मौजूद हैं। अब हाल ही में ह्यून्दे ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Ioniq-5 की 1744 यूनिट्स को वापस बुला लिया है। आपको बता दें कि भारत में ह्यून्दे के इलेक्ट्रिक कारों के पोर्टफोलियो में कोना और Ioniq-5 कारें ही मौजूद हैं।

ह्यून्दे ने वापस बुलाई Ioniq-5 की 1744 यूनिट्स, जानिये क्या है वजह

Hyundai Ioniq Recalled: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यून्दे की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। भारत में कंपनी की Ioniq-5 और कोना इलेक्ट्रिक कारें ही मौजूद हैं। फिलहाल ह्यून्दे को लेकर एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Ioniq-5 इलेक्ट्रिक कार की 1744 यूनिट्स को वापस बुला लिया है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कार में लगे इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट में समस्या की वजह से कारों को मंगवाया गया है।

इन कारों को मंगवाया वापस

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की जानी-मानी संस्था SIAM के अनुसार ह्यून्दे ने 21 जुलाई 2022 से लेकर 30 अप्रैल 2024 के बीच बनाई गई कारों को वापस बुलाया है। SIAM की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार कार के इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल सिस्टम में कुछ समस्या है और यह कार में लगी 12 वॉट की बैटरी को डिस्चार्ज कर सकता है। इसी समस्या को सही करने के लिए कंपनी ने कार की यूनिट्स को वापस मंगवाया है।

End Of Feed