ह्यून्दे ने इलेक्ट्रिक कार से हटाया पर्दा, इन फीचर्स से धमाल मचाएगी कार

ह्यून्दे ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल मार्केट में पेश कर दी है। कंपनी की इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम इन्स्टर है और यह कोरियाई मार्केट में मिलने वाली मिनी SUV कैस्पर पर आधारित है। हालांकि कैस्पर के मुकाबले कार को ज्यादा लंबा और चौड़ा बनाया गया है। आइये जानते हैं ह्यून्दे की इस नई पेशकश में और क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।

Hyundai Inster

ह्यून्दे ने पेश की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, जान लीजिये इसके खास फीचर्स

मुख्य बातें
दो वेरिएंट्स में आएगी कार, 42 और 49 kWh बैटरी का ऑप्शन, एक चार्ज में 300-350 km की रेंज

Hyundai Inster Features: जानी मानी दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यून्दे ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश की है। कंपनी की इस नई पेशकश का नाम ह्यून्दे इन्स्टर है। इस कार का डिजाईन और अन्य प्रमुख फीचर्स कोरियाई मार्केट में मिलने वाली ह्यून्दे कैस्पर पेट्रोल कार पर आधारित है। कार में कैस्पर के मुकाबले कुछ बहुत ही जरूरी बदलाव भी किये गए हैं। ह्यून्दे इन्स्टर एक इलेक्ट्रिक SUV है और इस कार को प्रमुख रूप से फिलहाल ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया गया है। आइये जानते हैं कि ह्यून्दे की इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ह्यून्दे इन्स्टर की परफॉरमेंस

ह्यून्दे इन्स्टर में आगे की तरफ इलेक्ट्रिक ड्राइविंग सेटअप देखने को मिलता है। मार्केट में इस कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। कार के बेस मॉडल में 42 किलोवाट की बैटरी मौजूद है जिसकी बदौलत यह कार 11.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कार का यह मॉडल एक चार्ज में आपको 300 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकता है। कार के लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 49 किलोवाट की बैटरी देखने को मिलती है और यह कार को 113 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करती है। कार का लॉन्ग रेंज वेरिएंट 350 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से महंगे हो जायेंगे हीरो के बाइक-स्कूटर, कीमत में इतना होगा इजाफा

ह्यून्दे इंस्टर के अन्य फीचर्स

इन्स्टर के सभी वेरिएंट्स में कैबिन फीचर्स लगभग एक जैसे ही देखने को मिलते हैं। कार में 10.25 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है और साथ ही 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है। ह्यून्दे ने कार में कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिए हैं और आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन को कार को अनलॉक करने और इसे स्टार्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कार में 360 डिग्री कैमरा, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited