ह्यून्दे ने इलेक्ट्रिक कार से हटाया पर्दा, इन फीचर्स से धमाल मचाएगी कार

ह्यून्दे ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल मार्केट में पेश कर दी है। कंपनी की इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम इन्स्टर है और यह कोरियाई मार्केट में मिलने वाली मिनी SUV कैस्पर पर आधारित है। हालांकि कैस्पर के मुकाबले कार को ज्यादा लंबा और चौड़ा बनाया गया है। आइये जानते हैं ह्यून्दे की इस नई पेशकश में और क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।

ह्यून्दे ने पेश की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, जान लीजिये इसके खास फीचर्स

मुख्य बातें
दो वेरिएंट्स में आएगी कार, 42 और 49 kWh बैटरी का ऑप्शन, एक चार्ज में 300-350 km की रेंज

Hyundai Inster Features: जानी मानी दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यून्दे ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश की है। कंपनी की इस नई पेशकश का नाम ह्यून्दे इन्स्टर है। इस कार का डिजाईन और अन्य प्रमुख फीचर्स कोरियाई मार्केट में मिलने वाली ह्यून्दे कैस्पर पेट्रोल कार पर आधारित है। कार में कैस्पर के मुकाबले कुछ बहुत ही जरूरी बदलाव भी किये गए हैं। ह्यून्दे इन्स्टर एक इलेक्ट्रिक SUV है और इस कार को प्रमुख रूप से फिलहाल ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया गया है। आइये जानते हैं कि ह्यून्दे की इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ह्यून्दे इन्स्टर की परफॉरमेंस

ह्यून्दे इन्स्टर में आगे की तरफ इलेक्ट्रिक ड्राइविंग सेटअप देखने को मिलता है। मार्केट में इस कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। कार के बेस मॉडल में 42 किलोवाट की बैटरी मौजूद है जिसकी बदौलत यह कार 11.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कार का यह मॉडल एक चार्ज में आपको 300 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकता है। कार के लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 49 किलोवाट की बैटरी देखने को मिलती है और यह कार को 113 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करती है। कार का लॉन्ग रेंज वेरिएंट 350 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

End Of Feed