Hyundai ने हटाया अपनी सबसे महंगी Electric SUV से पर्दा, जल्द भारत आएगी IONIQ 9

All New Hyundai IONIQ 9 Showcased: ह्यून्दे की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक ह्यून्दे आयोनिक 9 है जिसे कोरिया और यूएस में अगले साल की पहली छःमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद यूरोप और बाकी ग्लोबल मार्केट में इसकी बिक्री शुरू होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी की बाकी कारों जैसी डिजाइन मिली है, कह सकते हैं कि आयोनिक 5, आयोनिक 6 और किआ ईवी9 का कॉम्बिनेशन ये कार है।

Hyundai IONIQ 9 Showcased

कोरिया और यूएस में अगले साल की पहली छःमाही में लॉन्च किया जाएगा।

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे आयोनिक 9 से हटा पर्दा
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी EV
  • सिंगल चार्ज में चलेगी 620 KM

All New Hyundai IONIQ 9 Showcased: ह्यून्दे ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक वाहन से पर्दा हटा लिया है जो आयोनिक 9 इलेक्ट्रिक एसयूवी है। ये कंपनी की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक ह्यून्दे आयोनिक 9 है जिसे कोरिया और यूएस में अगले साल की पहली छःमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद यूरोप और बाकी ग्लोबल मार्केट में इसकी बिक्री शुरू होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी की बाकी कारों जैसी डिजाइन मिली है, कह सकते हैं कि आयोनिक 5, आयोनिक 6 और किआ ईवी9 का कॉम्बिनेशन ये कार है। हालांकि आकार में आयोनिक 9 इन सबसे बड़ी है। इसे पैरामेट्रिक पिक्सल एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

नई ह्यून्दे आयोनिक 9 के साथ 110.3 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है। इसके अंतर्ग लॉन्ग रेंज और डुअल मोटर लॉन्ग रेंज विकल्प मिलते हैं। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 215 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क तक जनरेट करता है। कंपनी ने इसके साथ 19-इंच के व्हील्स दिए हैं और सिंगल चार्ज में इसे 620 किमी तक चलाया जा सकता है। डुअल मोटर लॉन्ग इसका दमदार वेरिएंट है जो तेजी से एसयूवी को 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर ले आता है।

ये भी पढ़ें : भारत में इस समय लॉन्च होगी पहली Maruti Suzuki इलेक्ट्रिक कार, जानें टाइमलाइन

6 और 7-सीटर विकल्प मिले

ह्यून्दे ने नई आयोनिक 9 को 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में पेश किया है। इसमें बैठने की आरामदायक व्यवस्था और पैर फैलानने के लिए खूब सारा केबिन स्पेस दिया गया है। पहली रो की सीट्स मसाज फंक्शन से लैस हैं, कार खड़ी हो तो बीच की सीट्स 180 डिग्री घूम जाती हैं। फीचर्स की बात करें तो पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले, इससे सटा 12-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12-इंच का इंफोटेनमेंट मॉनिटर दिया गया है। यहां 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, 10 एयरबैग्स, एडीएएस और सीटबेल्ट प्री टेंशनर जैसे फीचर्स भी एसयूवी को मिले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited