Hyundai ने हटाया अपनी सबसे महंगी Electric SUV से पर्दा, जल्द भारत आएगी IONIQ 9

All New Hyundai IONIQ 9 Showcased: ह्यून्दे की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक ह्यून्दे आयोनिक 9 है जिसे कोरिया और यूएस में अगले साल की पहली छःमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद यूरोप और बाकी ग्लोबल मार्केट में इसकी बिक्री शुरू होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी की बाकी कारों जैसी डिजाइन मिली है, कह सकते हैं कि आयोनिक 5, आयोनिक 6 और किआ ईवी9 का कॉम्बिनेशन ये कार है।

कोरिया और यूएस में अगले साल की पहली छःमाही में लॉन्च किया जाएगा

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे आयोनिक 9 से हटा पर्दा
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी EV
  • सिंगल चार्ज में चलेगी 620 KM

All New Hyundai IONIQ 9 Showcased: ह्यून्दे ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक वाहन से पर्दा हटा लिया है जो आयोनिक 9 इलेक्ट्रिक एसयूवी है। ये कंपनी की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक ह्यून्दे आयोनिक 9 है जिसे कोरिया और यूएस में अगले साल की पहली छःमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद यूरोप और बाकी ग्लोबल मार्केट में इसकी बिक्री शुरू होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी की बाकी कारों जैसी डिजाइन मिली है, कह सकते हैं कि आयोनिक 5, आयोनिक 6 और किआ ईवी9 का कॉम्बिनेशन ये कार है। हालांकि आकार में आयोनिक 9 इन सबसे बड़ी है। इसे पैरामेट्रिक पिक्सल एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

नई ह्यून्दे आयोनिक 9 के साथ 110.3 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है। इसके अंतर्ग लॉन्ग रेंज और डुअल मोटर लॉन्ग रेंज विकल्प मिलते हैं। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 215 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क तक जनरेट करता है। कंपनी ने इसके साथ 19-इंच के व्हील्स दिए हैं और सिंगल चार्ज में इसे 620 किमी तक चलाया जा सकता है। डुअल मोटर लॉन्ग इसका दमदार वेरिएंट है जो तेजी से एसयूवी को 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर ले आता है।

End Of Feed