17 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी नई Hyundai Creta Electric, मार्केट में मचाएगी धूम

New Hyundai Creta EV Launch Date: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के पहले ही दिन ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। कई बार नई क्रेटा ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला है। इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में ह्यून्दे का ये प्रोडक्ट मुकाबले को और भी तपा देगा।

Bharat Mobility Expo 2025 के पहले ही दिन Hyundai नई Creta EV को भारत में लॉन्च करेगी

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे क्रेटा ईवी के लॉन्च की तारीख
  • 17 जनवरी को होगा कीमत का ऐलान
  • भारत मोबिलिटी एक्सपो में होगी लॉन्च

New Hyundai Creta EV Launch Date: जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ह्यून्दे इंडिया धमाल मचाने वाली है। इस एक्सपो 2025 के पहले ही दिन ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। कई बार नई क्रेटा ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला है। नई क्रेटा ईवी के साथ स्टैंडर्ड क्रेटा वाला केबिन दिया जाएगा जिसमें डैशबोर्ड, एसी वेंट्स, ट्विन डिस्प्ले और एचवीएसी पैनल समान हैं। यानी जल्द ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होने वाली है जो ना सिर्फ पैसा वसूल है, बल्कि बूंद भर पेट्रोल नहीं पीती। इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में ह्यून्दे का ये प्रोडक्ट मुकाबले को और भी तपा देगा।

नए फीचर्स में क्या-क्या शामिल

आगामी ह्यून्दे क्रेटा ईवी के साथ बहुत कुछ नया भी मिलने वाला है। इनमें सेंटर कंसोल पर नया ट्रीटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, दूसरी जगह पर लगी वेंटिलेटेड सीट बटन, कप होल्डर और ड्राइव मोड सिलेक्ट करने के लिए रोटरी डायल शामिल हैं। इसका इंटीरियर देखने में स्टैंडर्ड क्रेटा जैसा ही होगा, लेकिन कुछ अलग होगा।

लेवल 2 एडीएएस से लोडेड

इलेक्ट्रिक एसयूवी में किए गए बाकी बदलावों में नया तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स और स्टीयरिंग के साथ मिला ड्राइव सिलेक्टर स्टॉक शामिल हैं। क्रेटा ईवी को ज्यादातर फीचर्स सामान्य क्रेटा वाले होंगे जिनमें 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस शामिल हैं। कुल मिलाकर सेफ्टी में ये जोरदार इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।

End Of Feed