Hyundai Tucson को मिली 5 Star Rating, फेसलिफ्ट मॉडल होगा और भी सुरक्षित

Hyundai Tucson Safety Rating: पहले नई वर्ना को ग्लोबल एनकैप ने सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी, अब ये कमाल टूसॉन फेसलिफ्ट ने कर दिखाया है। भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी बीएनसीएपी ने हाल में इस एसयूवी का क्रैश टेस्ट करके देखा है। इस सेफ्टी टेस्ट में ह्यून्दे टूसॉन को 5-स्टार रेटिंग मिली है।

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी BNCAP ने हाल में इस एसयूवी का क्रैश टेस्ट करके देखा है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे टूसॉन बनी 5-स्टार एसयूवी
  • भारत एनकैप ने किया क्रैश टेस्ट
  • बच्चों और वयस्कों के लिए सुरक्षित

Hyundai Tucson Safety Rating: ह्यून्दे मोटर इंडिया की कारें सेफ्टी में भी अब कमाल करने लगी हैं। पहले नई वर्ना को ग्लोबल एनकैप ने सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी, अब ये कमाल टूसॉन फेसलिफ्ट ने कर दिखाया है। भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी बीएनसीएपी ने हाल में इस एसयूवी का क्रैश टेस्ट करके देखा है। इस सेफ्टी टेस्ट में ह्यून्दे टूसॉन को 5-स्टार रेटिंग मिली है। वयस्कों की सेफ्टी के लिए इस एसयूवी को 32 में से 30.84 अंक मिले हैं, वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए टूसॉन को 49 में से 41 अंक मिले। अब कंपनी जल्द टूसॉन फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है जो सेफ्टी में इससे भी जोरदार होगी।

टूसॉन फेसलिफ्ट से हटा पर्दा

ह्यून्दे ने पिछले साल ग्लोबल मार्केट के लिए नई टूसॉन फेसलिफ्ट एसयूवी से पर्दा हटाया था। अब कंपनी ने विदेशी मार्केट में इस 28,355 यूएस डॉलर्स कीमत पर लॉन्च कर दिया है जो भारतीय करंसी में 23.70 लाख रुपये होती है। फेसलिफ्ट एसयूवी के एक्सटीरियर में जहां कुछ बदलाव देखने को मिले हैं, वहीं पिछले मॉडल के मुकाबले इसके केबिन को काफी प्रीमियम बनाया गया है। अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में ये एसयूवी लॉन्च की जा सकती है। दिखने में ये एसयूवी लगभग पुराने मॉडल जैसी ही है। कंपनी के बीते कुछ लॉन्च पर नजर डालें तो इन्हें बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है, हालांकि नई टूसॉन के साथ ऐसा नहीं हुआ है।

End Of Feed