Tata Punch की टक्कर में आ रही नई Hyundai Compact SUV का नाम होगा ‘एक्सटर’

Hyundai India ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि Upcoming Compact SUV का नाम Exter होगा। नई Hyundai Exter का सीधा मुकाबला Tata Punch से होगा और कीमत के मामने में ये काफी आकर्षक होने वाली है।

नई ह्यूनदे ार की मत भी फी आकरषक गी और का धा मुकाला टा ंच से ने ला

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे जल्द लॉन्च करेगी नई कार
  • टाटा पंच से पंगा लेगी नई एक्सटर
  • बहुत आकर्षक हो सकती है कीमत

Hyundai Upcoming Compact SUV Christened Exter: ह्यून्दे बहुत जल्द कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई छोटे साइज की कार लॉन्च करने वाली है। कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल यानी सीयूवी कैटेगिरी की इस कार का का नाम एक्सटर रखा गया है। नई ह्यून्दे कार की कीमत भी काफी आकर्षक होगी और इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होने वाला है। ताजा स्पाय फोटोज में कार की बहुत सी जानकारी भी सामने आ गई है। नई कार के साथ 4-स्पोक डिजाइन के अलॉय व्हील्स, डुअल टोन कलर और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। विदेशी मार्केट में ये कार कैस्पर नाम से बेची जा रही है जिसे अब ह्यून्दे भारत में लॉन्च करने वाली है।

टाटा पंच को देगी टक्कर

ग्लोबल मार्केट में आगामी ह्यून्दे मिनी एसयूवी से मिलता-जुलता मॉडल कैस्पर नाम से बेचा जा रहा है। अनुमान है कि भारत में इसे नए नाम के अलावा कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। एंट्री लेवल ह्यून्दे मिनी एसयूवी की कीमत वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी कम होगी और इसे देश में अगले त्योहारों के सीजन तक बेचना शुरू किया जाएगा। इसका मुकाबला टाटा पंच के अलावा निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी कारों से भी होने वाला है।

End Of Feed