Hyundai Venue को मिला बड़ा अपडेट, 4 एयरबैग्स और दमदार इंजन के साथ आई नई कार

Hyundai ने अपने पूरे कार लाइनअप को नए ईंधन नियमों के हिसाब से अपडेट कर लिया है. कंपनी ने वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी को बड़े बदलावों के साथ पेश किया है जिनमें पहले से ज्यादा दमदार इंजन के साथ 4 एयरबैग्स शामिल हैं.

ाथ से दमदा डीज िला जो आरडीई ई20 ानको है

मुख्य बातें
  • 2023 ह्यून्दे वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश
  • 7.68 लाख शुरुआती एक्सशोरूम कीमत
  • 2 की जगह 4 एयरबैग्स, दमदार इंजन
New Hyundai Venue Updated For 2023: ह्यून्दे वेन्यू कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में एक है और अब कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. नई ह्यून्दे वेन्यू की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 7.68 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 12.51 लाख रुपये तक जाती है. बता दें कि कंपनी ने वेन्यू के पेट्रोल वेरिएंट्स के दाम में 25,000 रुपये तक इजाफा किया है, वहीं डीजल लाइनअप की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. वेन्यू के साथ अब पहले से दमदार डीजल इंजन मिला है जो आरडीई और ई20 मानकों वाला है, बाकी वेरिएंट्स को कुछ नए फीचर्स मिले हैं.
संबंधित खबरें
मिला दमदार डीजल इंजन
संबंधित खबरें
ह्यून्दे वेन्यू के साथ कंपनी ने 115 एचपी ताकत वाला डीजल इंजन अब मुहैया कराया है जो क्रेटा और एल्कजार जैसी कारों के अलावा किआ सॉनेट, सेल्टोस और कारेंस के साथ दिया जा रहा है. इसके अलावा पेट्रोल वेरिएंट के साथ 1.0-लीटर टर्बो और 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिले हैं. ह्यून्दे ने वेन्यू के बेस मॉडल 1.2 ई एमटी की कीमत में कुल 6,000 रुपये का इजाफा किया है, वहीं 1.2 एसएक्स एम वेरिएंट 12,000 रुपये महंगा हो गया है. टर्बो वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ाई है.
संबंधित खबरें
End Of Feed