2023 Hyundai Creta के सभी वेरिएंट्स में अब मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कीमत में भी हुआ इजाफा

Hyundai ने 2023 Creta लॉन्च कर दी है जिसके साथ सामान्य रूप से 6 Airbags दिए गए हैं. कंपनी ने एसयूवी की कीमत में 45,000 रुपये का इजाफा भी किया है जिसके बाद इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 10.84 लाख रुपये हो गई है.

कंपनी ने नई क्रेटा की कीमत में 45,000 रुपये का इजाफा किया है

मुख्य बातें
  • 2023 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च
  • सामान्य रूप से मिले 6 एयरबैग्स
  • 45 हजार रुपये का इजाफा भी दर्ज

2023 Hyundai Creta Facelift Launched In India: ह्यून्दे मोटर इंडिया ने ग्राहकों की चहेती क्रेटा एसयूवी का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है जो 2023 आरडीई मानकों वाले इंजन के साथ आया है. कंपनी ने नई क्रेटा की कीमत में 45,000 रुपये का इजाफा किया है जिसके बाद इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 10.84 लाख रुपये हो गई है जो 19.13 लाख रुपये तक जाती है. ग्राहकों के काम की खबर ये है कि अब ह्यून्दे ने क्रेटा के साथ सामान्य तौर पर 6 एयरबैग्स दिए हैं जिसके बाद कार पुराने मॉडल से ज्यादा सुरक्षित हो गई है.

संबंधित खबरें

कितना आधुनिक है नया इंजन

संबंधित खबरें

अपडेटेड ह्यून्दे क्रेटा में लगे नए इंजन की ताकत भले ही पहले जैसी ही है, लेकिन इसके साथ ई20-कंप्लायंट तकनीक मिली है जिसकी मदद से नई क्रेटा 20 फीसदी इथेनॉल ब्लेंड वाले पेट्रोल से चल सकती है. इसके अलावा ह्यून्दे ने क्रेटा के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ अब आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक सामान्य तौर पर उपलब्ध कराई है.

संबंधित खबरें
End Of Feed