LIVE

Hyundai Exter Launched: Hyundai की सबसे सस्ती एसयूवी लॉन्च, टाटा पंच से लेगी पंगा

Hyundai Exter Launched: Hyundai की सबसे सस्ती एसयूवी लॉन्च, टाटा पंच से लेगी पंगा
Hyundai Exter Launch Date Time Price Mileage Interior Updates: Hyundai India आज अपनी सबसे सस्ती Exter Compact SUV लॉन्च कर रही है जिसका मार्केट में सीधा मुकाबला Tata Punch से होने वाला है। दिखने में नई मिनी एसयूवी जोरदार है और फीचर्स के मामले में भी ये किसी से कम नहीं है। दिलचस्प ये देखना होगा कि कंपनी कितनी आकर्षक कीमत पर इस भारतीय ग्राहकों के सामने लाती है।
Jul 10, 2023 | 12:51 PM IST

बेहद आकर्षक कीमत पर लॉन्च

ह्यून्दे ने बेहद आकर्षक कीमत यानी 5.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत के साथ नई एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है और अब ये टाटा पंच को जोरदार टक्कर देने वाली है।
Jul 10, 2023 | 12:34 PM IST

6 एयरबैग सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे

ह्यून्दे इंडिया ने एक्सटर के सभी वेरिएंट्स को 6 एयरबैग्स दिए हैं। इसके साथ ये भारत की पहली एंट्री लेवल एसयूवी बन गई है जिसे सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स मिले हैं।
Jul 10, 2023 | 12:31 PM IST

27 KM से ज्यादा माइलेज मिलेगा

ह्यून्दे एक्सटर को पेट्रोल के साथ सीएनजी विकल्प में भी उपलब्ध कराया गया है और कार का सीएनजी मॉडल 27.1 किमी/किग्रा माइलेज देता है।
Jul 10, 2023 | 12:24 PM IST

कार का केबिन पूरी तरह पैसा वसूल

कार के केबिन में क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार मिला वायरलेस चार्जर है। जोरदार फीचर्स से लैस इस कार का केबिन एक्सटर को पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाता है।
Jul 10, 2023 | 12:22 PM IST

Hyundai Exter Live Launch Updates: Style And Design

Jul 10, 2023 | 12:18 PM IST

क्या बोले ह्यून्दे इंडिया के एमडी और सीईओ

एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च पर बात करते हुए ह्यून्दे इंडिया के एमडी और सीईओ उनसू किम ने कहा, "ह्यून्दे मोटर्स हमेशा नए बेंचमार्क बनाती है जिसमें नई तकनीक और शानदार प्रोडक्ट्स शामिल हैं। नई एक्सटर लॉन्च करते हुए बहुत रोमांचित हैं।"
Jul 10, 2023 | 11:39 AM IST

Live Hyundai Exter Launch: टाटा पंच का नया मुकाबला ह्यून्दे एक्सटर

ह्यून्दे एक्सटर का लॉन्च इवेंट शुरू होने वाला है और इस कार का लंबे समय से भारतीय ग्राहक इंतजार कर रहे हैं। क्या ये नई कार कीमत और फीचर्स के मामले में टाटा पंच का मुकाबला कर पाएगी? जानने के लिए जुड़े रहें इस लाइव ब्लॉग से।
Jul 10, 2023 | 09:59 AM IST

Hyundai Exter SUV - वेरिएंट और इंजन की जानकारी

कार के साथ 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो एएमटी ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा कंपनी नई कार को 5 ट्रिम्स - ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स ऑप्शनल और एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट वेरिएंट में पेश करने वाली है।
Jul 10, 2023 | 09:58 AM IST

Hyundai Exter Launch 2023 - इन फीचर्स से लैस होगा एक्सटर

नई कार के साथ 4-स्पोक डिजाइन के अलॉय व्हील्स, डुअल टोन कलर और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार के साथ सेफ्टी फीचर्स भी पर्याप्त मिलेंगे जिनमें एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, हिल असिस्ट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं।
Jul 10, 2023 | 09:58 AM IST

Hyundai Exter 2023 Live - पॉपुलर है कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारें भारतीय मार्केट में खूब पसंद की जा रही हैं और टाटा मोटर्स की पंच अगर पसंद नहीं है तो ग्राहकों के लिए ये जोरदार विकल्प बनकर सामने आएगी।
Jul 10, 2023 | 09:58 AM IST

Hyundai Exter Live - 6 एयरबैग्स और डैशकैम मिलेगा

कई नए फीचर्स के साथ हाल में एक्सटर को सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स मिलने की जानकारी सामने आई थी, वहीं कंपनी ने ये भी बताया है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ डैशकैम भी मिलने वाला है।
Jul 10, 2023 | 09:58 AM IST

Hyundai Exter Live Events - 11,000 रुपये के साथ बुकिंग जारी

ह्यून्दे इंडिया ने पहले ही एक्सटर के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और संभावित रूप से कंपनी ने इसके लिए प्री-बुकिंग का दमदार आंकड़ा भी हासिल कर लिया होगा।