Hyundai Exter कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत सुनकर बेच देंगे अपनी पुरानी कार

Hyundai India ने नई Exter Compact SUV देश में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। कंपनी ने इस खूबसूरत कार को खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं जो इसे फुल पैसा वसूल बनाते हैं। जानें इसके बारे में सब कुछ।

टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 9.32 लाख तक जाती है

मुख्य बातें
  • नई ह्यून्दे एक्सटर भारत में हुई लॉन्च
  • शुरुआती कीमत रखी 5.99 लाख रुपये
  • जोरदार फीचर्स से लैस है नई एक्सटर
Hyundai Exter Launched In India: ह्यून्दे इंडिया ने भारत में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी एक्सटर लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 9.32 लाख तक जाती है। नई एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी का मार्केट में मुकाबला ग्राहकों के बीच कम समय में पॉपुलर हो चुकी टाटा पंच से शुरू हो गया है। कंपनी ने इस किफायती कार को खूब सारे फीचर्स से लैस किया है और लुक के साथ स्टाइल के मामले में भी ये जोरदार कार है। कुल मिलाकर नई ह्यून्दे एक्सटर पूरी तरह पैसा वसूल कार है।
संबंधित खबरें

फीचर्स से भरा हुआ है केबिन

संबंधित खबरें
ह्यून्दे ने नई एक्सटर के केबिन में खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं जो इसे पंच के मुकाबले मजबूत बनाते हैं। कार के केबिन में क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार मिला वायरलेस चार्जर है। जोरदार फीचर्स से लैस इस कार का केबिन एक्सटर को पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed