EV बिक्री में बढ़ोतरी के लिए प्रोडक्शन बढ़ाना होगा, चार्जिंग का बेहतर होना भी जरूरी

Electric Vehicle Production: सरकार चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। ‘पीएम-ई ड्राइव’ योजना में भी इस पर काफी जोर दिया जा रहा है। कपूर ने कहा, ‘‘लेकिन उत्पाद, अधिक ग्राहक संतुष्टि तथा अधिक विकल्प देने के मामले में उद्योग को बहुत बड़ी भूमिका निभानी होगी।’’ - तरुण कपूर

Tata EV Production Plant

सरकार चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। - तरुण कपूर

मुख्य बातें
  • इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन बढ़ाना होगा
  • तेजी से जनता अपनाएगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां
  • चार्जिंग की बेहतर सुविधा पर जारी है काम

Electric Vehicle Production: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में प्रधानमंत्री के सलाहकार तरुण कपूर ने मंगलवार को कहा कि नई इलेक्ट्रिक कारें लाने के लिए मोटर वाहन उद्योग को बड़ी भूमिका निभाने की जरूरत है। इलेक्ट्रिक वाहन पर उद्योग मंडल फिक्की के राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सरकार कराधान के मुद्दों सहित सभी पहलुओं पर विचार करेगी ताकि उद्योग व्यवहार्य बना रहे। कपूर ने कहा, ‘‘चारपहिया वाहनों के मामले में मेरा मानना है कि उद्योग को सरकार से कहीं अधिक बड़ी भूमिका निभानी होगी, क्योंकि हमें अधिक उत्पादों की आवश्यकता है। हमें बेहतर उत्पादों की आवश्यकता है और हमें अधिक प्रचार करने की जरूरत है।’’

कराधान एक प्रमुख मुद्दा

उन्होंने कहा कि सरकार चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। ‘पीएम-ई ड्राइव’ योजना में भी इस पर काफी जोर दिया जा रहा है। कपूर ने कहा, ‘‘लेकिन उत्पाद, अधिक ग्राहक संतुष्टि तथा अधिक विकल्प देने के मामले में उद्योग को बहुत बड़ी भूमिका निभानी होगी।’’ कराधान के मुद्दों पर उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार की ओर से हम वास्तव में किसी तरह की कोई प्रतिबद्धता नहीं कर सकते, लेकिन हम समझते हैं कि कराधान एक प्रमुख मुद्दा है। हमें सभी पहलुओं, सभी स्तर पर विचार करना होगा ताकि उद्योग व्यवहार्य बना रहे।’’

पीएम ई-ड्राइव योजना

कपूर ने कहा कि हालांकि ‘पीएम ई-ड्राइव’ योजना विशेष रूप से चारपहिया वाहनों से जुड़ी है, लेकिन इस खंड के लिए सरकार का समर्थन काफी हद तक मौजूद है। विभिन्न वाहन खंड के लिए ईवी लक्ष्य पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे शहरों में डीजल वाहनों के स्थान पर बिजलीचालित वाहन को लाने की जरूरत है। वहीं केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार को ‘पीएम ई-ड्राइव’ योजना की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited