नितिन गडकरी बोले- 5 साल में भारत बनेगा दुनिया का नंबर-1 EV मार्केट

Times Drive Auto Summit & Awards 2025: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारत जल्द ही पिथौरागढ़ से मानसरोवर तक सीधा सड़क मार्ग तैयार करेगा, जिससे तीर्थयात्रियों को सिक्किम होकर लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही यह सड़क पूरी होगी, विदेश मंत्रालय चीन के साथ इस पर चर्चा करेगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

मुख्य बातें
  • HPCL द्वारा प्रस्तुत टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट और अवॉर्ड्स 2025
  • ऑटोमोटिब एक्सीलेंस को किया गया सम्मानित
  • इंडस्ट्री के लीडर्स ने मोबिलिटी के भविष्य पर की चर्चा

Times Drive Auto Summit & Awards 2025: टाइम्स नेटवर्क डिजिटल ने नई दिल्ली में "HPCL द्वारा प्रस्तुत टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट और अवॉर्ड्स" का आयोजन किया। इस खास मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विशेष संबोधन दिया। उन्होंने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हो रहे बदलावों, नई तकनीकों, टिकाऊ साधनों और इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता पर जोर दिया। यह महत्वपूर्ण आयोजन ऑटोमोबाइल क्षेत्र में हो रहे इनोवेशन पर संवाद के लिए एक प्रमुख प्लेटफार्म बना और 35 से अधिक कैटेगरी में विजेताओं को सम्मानित किया गया।

मानसरोवर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत जल्द ही पिथौरागढ़ से मानसरोवर तक सीधा सड़क मार्ग तैयार करेगा, जिससे तीर्थयात्रियों को सिक्किम होकर लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही यह सड़क पूरी होगी, विदेश मंत्रालय चीन के साथ इस पर चर्चा करेगा।

यहां देखें पूरा वीडियो

भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हो रहे बदलावों पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया, "पानीपत में इंडियन ऑयल ने मेरा एक सपना साकार किया है – पराली से इथेनॉल बनाने की परियोजना। यह संयंत्र हर दिन 1 लाख लीटर और हर साल 88,000 टन इथेनॉल का उत्पादन करेगा।" उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज पर भी जानकारी दी और कहा कि इलेक्ट्रिक कारों की रेंज 400 किमी तक होगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किमी तक चल सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी ऑटो इंडस्ट्री कॉस्ट सेंट्रिक से क्वालिटी सेंट्रिक बनी है। हम वर्ल्ड की मार्केट को हम कैप्चर भी करेंगे, एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा, रोजगार भी निर्माण होगा, ग्रोथ भी होगी और आत्मनिर्भर भारत निश्चित रूप से बनेगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और भारत की नई संभावनाएं

अपने विशेष संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की वृद्धि दर 15.4% तक पहुंच गई है, जो पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में कहीं अधिक है। सरकार की नीतियों, तकनीकी प्रगति और उपभोक्ताओं के बीच बढ़ते भरोसे के कारण यह उछाल देखने को मिल रही है।" उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मिले 6 मिलियन टन लिथियम भंडार से भारत की बैटरी उत्पादन क्षमता को मजबूती मिलेगी और आयात पर निर्भरता कम होगी। यह भारत को ईवी बैटरी निर्माण का ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगा।

फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) 670 सड़क सुविधाओं में चार्जिंग स्टेशन बनाने पर काम हो रहा है। जल्द ही अलग-अलग कंपनियों के चार्जिंग सिस्टम का एकीकरण किया जाएगा, जिससे चार्जिंग प्रक्रिया सुगम और मानकीकृत हो जाएगी। गडकरी ने यह भी बताया कि "फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से अब 50,000 इलेक्ट्रिक बसें तैयार की जा सकती हैं, जबकि मार्केट में इनकी मांग 1 लाख से भी अधिक है।"

सड़क सुरक्षा और नए मानक

केंद्रीय मंत्री ने सड़क अवसंरचना में सुधार के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया और बताया कि भारत "भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP)" के जरिए ऑटोमोबाइल मानकों को बेहतर बना रहा है। इसके अलावा, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कड़े कानून बनाए जा रहे हैं। उन्होंने एक बड़ा ऐलान भी किया और कहा कि अब से दोपहिया वाहनों की बिक्री दो हेलमेट के साथ करना अनिवार्य होगा।

समिट में इंडस्ट्री के दिग्गजों हुए शामिल

इस इवेंट में कई महत्वपूर्ण पैनल चर्चाएं और इंडस्ट्री के दिग्गजों के मुख्य भाषण शामिल थे, जिनमें सी. एस. विघ्नेश्वर, प्रेसिडेंट - FADA; प्रशांत के. बनर्जी, चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, SIAM; हरदीप एस बराड़, वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग-सेल्स हेड- किआ इंडिया; ज्योति मल्होत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर- वोल्वो ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड; सावी सोइन (प्रमुख, क्वालकॉम इंडिया); रवि भाटिया (प्रेसिडेंट, जाटो डायनामिक्स); अजय रघुवंशी, ईवीपी, 2W बिजनेस, पियाजियो इंडिया; संदीप कुमार रोपेरिया, बिजनेस हेड - रिवॉल्ट मोटर्स; सहर्ष दमानी, सीईओ - FADA; विंकेश गुलाटी, स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया - ऑटो; अरुण मल्होत्रा, ऑटो इंडस्ट्री एक्सपर्ट और अमित लखोटिया, पार्क प्लस-(सीईओ और सह-संस्थापक)।

HPCL द्वारा प्रस्तुत टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट और अवॉर्ड्स 2025 ने दूरदर्शी ऑटोमोबाइल ब्रांड्स और अभूतपूर्व नवाचारों को सम्मानित किया। इस इवेंट ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आगे के विकास और सहयोग के लिए एक मजबूत प्लेटफार्म तैयार किया।

HPCL Times Drive Auto Summit & Awards: विजेताओं की लिस्ट
नंबरटाइटलविजेता
1HP Racer Futur-X presents Motorcycle of the YearAPRILIA RS 457
2Scooter of the YearTVS JUPITER 110
3Update of the Year - Two Wheeler CategoryAther 450 APEX
4Adventure Motorcycle of the YearHonda NX 500
5Viewer's Choice Motorcycle of the YearJAWA 42 FJ
6Commuter Motorcycle of the Year (ICE category)HERO XTREME 125 R
7Performance Bike of the YearSUZUKI GSX 8R
8Car of the YearMARUTI SUZUKI DZIRE
9Performance Car of the YearBMW M5
10HP poWer95 presents Premium Sedan of the YearMERCEDES BENZ E-CLASS
11Luxury electric Car of the YearBYD SEAL
12Update of the YearHYUNDAI CRETA
13Coupe SUV of the YearTATA CURVV
14Viewer's choice Car of the YearHONDA AMAZE
15Compact SUV of the YearMAHINDRA 3X0
16Design of the YearMG WINDSOR
17Sustainability Champion of the Year BMW i5 M60
18Green Mobility Leader –Four Wheeler Brand TATA MOTORS
19HP Pay presents Digital Campaign of the Year – Auto SectorMG WINDSOR
20Automotive personality of the Year(Four Wheeler)PARTHO BANERJEE , Senior Executive Officer Sales and Marketing , MARUTI SUZUKI India
21Best CSR InitiativeSAMARTH BY HYUNDAI
22Manufacturer of the Year (Four Wheeler)MARUTI SUZUKI
23Manufacturer of the Year (Two Wheeler)ROYAL ENFIELD
24MPV OF THE YEARKIA CARNIVAL
25EV OF THE YEARMG WINDSOR EV
264 X 4 SUV of the YearMahindra THAR ROXX
27Social Changemaker of the YearPuneet Anand ,AVP & Vertical Head ,Corporate Communication & Social ,Hyundai Motor India Limited
28Best in Class Automotive Parts ManufacturingBinbow Auto India Pvt. Ltd.
29Dealer Personality of the Year – Super CarsJatin Ahuja - Founder and Managing Director , Big Boy Toyz
30Queen Drive Club – Most Popular Auto Women ClubBig Boy Toyz
31Premium Bike Manufacturer of The YearDucati India
32Dealer Personality of the YearSanjay Passi,Chairman PASCO Group
33Times Drive Hall of FameLate Shri. Ratan Tata
34Times Drive Hall of FameLate Shri. Osamu Suzuki
35Electric Commuter Motorcycle of The YearOben Rorr EZ
36Powering HoReCa with Ultra-Fast Ingredients FulfillmentDeliverIt
37Best Motor Insurance 2025Bajaj Alliance General Insurance
38Best Digital Transformation for Automobile MarketingBrandintelle

इस इवेंट को अर्बन हार्वेस्ट (एसोसिएट स्पॉन्सर), मैक्सवेल एनर्जी (सपोर्टिंग पार्टनर), टैगएनपे.एआई (लॉयल्टी और एआई सॉल्यूशन पार्टनर), मैजिकटैप (इनोवेशन और एंगेजमेंट पार्टनर), क्वालकॉम इंडिया (टेक्नोलॉजी पार्टनर), वेगा (ऑटो एक्सेसरीज पार्टनर), डेली हंट (एम्प्लीफिकेशन पार्टनर), हाइट्स (आउटडोर पार्टनर) द्वारा सपोर्ट किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited