स्कॉर्पियो के बाद ये धाकड़ पिकअप ट्रक हुआ इंडियन आर्मी के बेड़े में शामलि
हाल में सेना ने Mahindra Scorpio के दूसरे लॉट की डिलीवरी ली है और अब Indian Army के बेड़े में Toyota Hilux भी शामिल हो गई है। ये दमदार इंजन वाला तगड़़ा पिकअप ट्रक है जिसकी कठिन परीक्षा सेना ने ली है।
13,000 फीट हाइट पर लगभग जीरो तापमान पर भी इस पिकअप ट्रक का परीक्षण किया गया है।
मुख्य बातें
- इंडियन आर्मी की नई गाड़ी हिलक्स
- जोरदार प्रदर्शन वाला पिकअप ट्रक
- सेना ने ली गाड़ी की अग्निपरीक्षा
Indian Army Toyota Hilux: हमने आपको हाल में जानकारी दी थी कि इंडियन आर्मी ने अपने बेड़े में महिंद्रा स्कॉर्पियो शामिल की है। अब ताजा जानकारी के हिसाब से सेना ने अपने काफिले में स्कॉर्पियो के अलावा टोयोटा का दमदार हिलक्स पिकअप ट्रक भी जोड़ा है। इसे इंडियन आर्मी का भरोसेमंद साथी बनाने के लिए सेना की नॉर्दन कमांड की टेक्निकल इवेल्युएशन कमेटी ने करीब दो महीने टोयोटा हिलक्स का कठिन टेस्ट लिया है। इसमें पास होने के बाद ही हिलक्स को इंडियन आर्मी में बेड़े में शामिल किया गया है। 13,000 फीट हाइट पर लगभग जीरो तापमान पर भी इस पिकअप ट्रक का परीक्षण किया गया है।
इंडियन आर्मी की मजबूत पसंद
भारतीय सेना इस समय कई 4-व्हील ड्राइव गाड़ियों का इस्तेमाल कर रही है जिनमें मारुति जिप्सी, महिंद्रा स्कॉर्पियो, टाटा सफारी स्टॉर्म और टाटा जेनन पिकअप शामिल हैं। अब इनका साथ देने के लिए टोयोटा हिलक्स भी अग्निपरीक्षा दे चुकी है। बता दें कि हिलक्स बहुत दमदार पिकअप ट्रक है जो किसी भी राह पर आगे बढ़ने में जरा भी नहीं हिचकिचाता। इसके साथ दमदार 2.8-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 204 एचपी ताकत और 420 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
कितनी अलग है सोना की स्कॉर्पियो
महिंद्रा की गाड़ियां इंडियन आर्मी को शुरू से काफी पसंद हैं और सेना की ओर से 1,850 नई स्कॉर्पियो क्लासिक का ऑर्डर महिंद्रा को दिया गया है। ये दूसरा लॉट है जो इंडियन आर्मी खरीदने वाली है, इससे पहले महिंद्रा ने जनवरी 2023 में ही 1,470 स्कॉर्पियो क्लासिक सेना को सौंपी है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी के पहले लॉट में महिंद्रा का पुराना लोगो दिया गया है, इसके अलावा सामान्य रूप से इसे 4-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडियम आर्मी को मिलने वाला ये दूसरा लॉट भी पहले जैसा ही होगा।
क्या इस बार मिलेगा नया लोगो
माना जा रहा है कि स्कॉर्पियो क्लासिक के दूसरे लॉट में एसयूवी के साथ महिंद्रा का नया लोगो मिल सकता है। इसके अलावा स्कॉर्पियो क्लासिक नेमप्लेट भी कार को मिल सकती है और यहां दोबारा 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलने की पूरी संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से नई स्कॉर्पियो इंडियन आर्मी के बेड़े की आईकॉनिक मारुति सुजुकी जिप्सी की जगह लेगी। जिप्सी दो दशक से भी ज्यादा समय से सेना की सवारी बनी हुई है।
टाटा की कारें भी खरीद रही सेना
इंडियन आर्मी सिर्फ महिंद्रा ही नहीं, टाटा मोटर्स की कारें भी खरीद रही है। इनमें जहां आर्मी ने टाटा जेनन पिक-अप और खासतौर पर बनी टाटा सफारी स्टॉर्म खरीदी है, वहीं इंडियन एयर फोर्स ने कुछ समय पहले ही 12 टाटा जेनन ईवी अपने बेड़े में शामिल की हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ कंपनी ने दमदार और अपडेटेड 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया है जो 130 एचपी ताकत बनाता है। उम्मीद यह भी है कि महिंद्रा पुराना वाला इंजन भी स्कॉर्पियो क्लासिक को दे सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited