बिना आवाज किए दुश्मन तक पहुंचेंगे जवान, सेना के बेड़े में शामिल होंगे इलेक्ट्रिक वाहन

Indian Army जल्द अपने बेड़े में कई तरह के Electric Vehicles शामिल करने वाली है जिसके लिए चार्जिंग व्यवस्था को भी जल्द पुख्ता कर लिया जाएगा. सेना के एक अधिकारी की मानें तो इस रोडमैप के लिए लंबी प्लानिंग की गई है.

डि आर अप बेड़ मे इलेकट्रि वाह शाि कर फैसल कि

मुख्य बातें
  • इंडियन आर्मी चलाएगी इलेक्ट्रिक वाहन
  • कारें, बसें और बाइक्स होंगी इलेक्ट्रिक
  • रोडमैप पर आर्मी ने की लंबी प्लानिंग

Indian Army Electric Vehicles: इंडियन आर्मी अब सरकार के प्रदूषण कम करने की पहल में नए रास्ते से भागीदार बनने वाली है. बुधवार को सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इंडियन आर्मी ने अपने बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहन शामिल करने का फैसला किया है. सेना की प्लानिंग के हिसाब से करीब 25 फीसदी हल्के वाहन, 38 प्रतिशत बसें और 48 फीसदी मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक वाहन से बदला जाएगा जो कई पड़ावों में होगा.

संबंधित खबरें

रोडमैप पर काफी विचार किया गया

अफसर की मानें तो इंडियन आर्मी के जवान सुदूर इलाकों और वहां तक आने-जाने की गंभीरता को देखते हुए इसपर काफी विचार किया गया है. इसके बाद ही इलेक्ट्रिक वाहनों को सेना में शामिल करने का रोडमैप तैयार किया गया है. इस इलेक्ट्रिक ईकोसिस्टम को बेहतर तरीके से चलाए रखने के लिए चार्जिंग व्यवस्था बहुत महत्वपूर्ण है, ऐसे में चार्जिंग पॉइंट्स जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों को सर्विस देने लगेंगे. इंडियन आर्मी के इस कदम से प्रदूर्षण फैलाने वाले तेल की निर्भरता भी कम हो जाएगी.

संबंधित खबरें

धूप से चलने वाले चार्जिंग स्टेशन लगेंगे

संबंधित खबरें
End Of Feed