तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
भारत का ऑटो सेक्टर आने वाले समय में तेज गति से बढ़ेगा और सरकार द्वारा चलाई जा रही 'मेक इन इंडिया' पहल से कंपनियों को स्थानीय स्तर पर अधिक वाहनों का उत्पादन करने के साथ निर्यात करने में भी मदद मिल रही है। यह एक्सपो तीन स्थानों भारत मंडपम, नई दिल्ली, यशोभूमि, द्वारका और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 17-22 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है।
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर
Automobile News: भारत का ऑटो सेक्टर आने वाले समय में तेज गति से बढ़ेगा और सरकार द्वारा चलाई जा रही 'मेक इन इंडिया' पहल से कंपनियों को स्थानीय स्तर पर अधिक वाहनों का उत्पादन करने के साथ निर्यात करने में भी मदद मिल रही है। यह जानकारी इंडस्ट्री लीडर्स ने शनिवार को दी। राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के मुख्य विकास अधिकारी, गौरव गुप्ता ने कहा कि ऑटो क्षेत्र का देश की मैन्युफैक्चरिंग सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 50 प्रतिशत का योगदान है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ऑटो क्षेत्र सही दिशा में जा रहा है और भविष्य काफी अच्छा है।
मेक इन इंडिया का आ गया समय
गुप्ता ने आगे कहा कि यह समय मेक इन इंडिया का है और दुनिया को अधिक वाहन निर्यात करने का है। सरकार की नीतियां इंडस्ट्री के लिए काफी सहायक हैं। उन्होंने आगे कहा कि जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ईवी मैन्युफैक्चरिंग में उतरने वाली देश की अग्रणी कंपनियों में से एक है। गुप्ता ने बताया, "हमने जनवरी 2020 में अपनी पहली ईवी एमजी जेडएस ईवी को लॉन्च किया था। हम अपने उत्पादों में लाइफटाइम बैटरी बायबैक दे रहे हैं। हमारी 70 प्रतिशत बिक्री ईवी से होती है। हम इसी श्रेणी में और भी उत्पाद ला रहे हैं।"
यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025: तीन जगह लगेगा कारों का मेला, कहां क्या होगा, कैसे मिलेंगे फ्री पास, जानें सबकुछ
तीन जगह चल रहा ऑटो एक्सपो 2025
आईएएनएस से बात करते हुए किआ इंडिया के सीनियर वीपी, सेल्स और मार्केटिंग, हरदीप सिंह बरार ने कहा कि वे जितना संभव हो सके, उतने अधिक वाहन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बरार ने कहा, "इस साल, हम भारत में निर्मित पहली ईवी लेकर आ रहे हैं। किआ इंडिया ने 80 प्रतिशत से अधिक स्थानीयकरण स्तर हासिल कर लिया है। अब हम ईवी के मोर्चे पर और अधिक स्थानीयकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।" यह एक्सपो तीन स्थानों भारत मंडपम, नई दिल्ली, यशोभूमि, द्वारका और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 17-22 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' का विषय "सीमाओं से परे: भविष्य की ऑटोमोटिव वैल्यू चेन का सह-निर्माण" है। इस विजन का उद्देश्य ऑटोमोटिव और मोबिलिटी क्षेत्र में सहयोग और इनोवेशन को बढ़ावा देना है, जो टिकाऊ और अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति पर जोर देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited