त्योहारी सीजन से भारतीय वाहन मार्केट में आई बहार, सभी कंपनियों की बिक्री में बड़ा इजाफा

त्योहारी सीजन हमेशा भारतीय वाहन मार्केट में बहार लेकर आता है। इस साल भी कुछ यही नजारा देखने को मिला है जहां सभी वाहन निर्माताओं ने बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की है।

Vehicle Sales In Festive Season

महिंद्रा द्वारा घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई।

मुख्य बातें
  • त्योहारी सीजन से वाहन मार्केट खुश
  • सभी कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी
  • सस्ती कारें कम, महंगी खूब बिकीं

Festive Season Vehicle Sales: देश में त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए वाहन कंपनियों ने अक्टूबर में वितरकों को वाहनों की आपूर्ति बढ़ाई है। इससे अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। अक्टूबर में यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,91,472 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 3,36,679 इकाई थी। पिछले महीने मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) द्वारा घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई।

उत्पादन बढ़ाना फायदेमंद

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “अक्टूबर में यह न केवल बिक्री के मामले में सर्वाधिक आंकड़ा है, बल्कि भारतीय यात्री वाहन उद्योग के लिए यह किसी भी साल और किसी भी महीने में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।’’ उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी की समस्या दूर होने से उद्योग को उत्पादन बढ़ाने और बाजार में बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में मदद मिली है।

ये भी पढ़ें : महिंद्रा जल्द भारत में लॉन्च करने वाली नई थार इलेक्ट्रिक, बिल्कुल अलग होगा अंदाज

त्योहारी सीजन की बहार

अक्टूबर में घरेलू बाजार में एमएसआई की वाहन बिक्री 1,77,266 इकाई रही, जो उसका अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछले साल के समान महीने में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,47,072 इकाई रही थी। इस तरह घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 21 प्रतिशत अधिक रही है। अक्टूबर, 2023 में घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री बढ़कर 1,68,047 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,40,337 इकाई रही थी।

छोटी कारों की बिक्री घटी

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री अक्टूबर, 2022 में 24,936 इकाइयों के मुकाबले घटकर 14,568 इकाई रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसी इसकी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अक्टूबर, 2022 में 73,685 इकाइयों से बढ़कर अक्टूबर, 2023 में 80,662 इकाई हो गई। मारुति की प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 55,128 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 48,001 इकाई थी।

ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड की बिल्कुल नई हिमालयन 452 का एक और टीजर जारी, दिखती है धाकड़

सभी कं पनियों की बिक्री बढ़ी

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, “त्योहारी सीजन ने फिर साबित कर दिया है कि ग्राहक वाकई कार खरीदना चाह रहे हैं।’’ महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि अक्टूबर में उसके बहुपयोगी (यूटीलिटी) वाहन खंड में थोक बिक्री सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 43,708 इकाई हो गए, जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह 32,226 इकाई थी। टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहन खंड की थोक बिक्री (इलेक्ट्रिक वाहन समेत) सात प्रतिशत बढ़कर 48,337 इकाई रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 45,217 इकाई थी।

टोयोटा की सेल्स बढ़ी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की थोक बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 66 प्रतिशत बढ़कर 21,879 इकाई रही है। किआ इंडिया ने कहा कि अक्टूबर में उसकी वाहन बिक्री 4.4 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 24,351 इकाई हो गई। दोपहिया खंड में हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर में सालाना आधार पर 26.5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए 5,74,930 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 4,54,582 इकाई था।

ये भी पढ़ें : Ather ने त्योहारी सीजन में दिए कई सारे ऑफर्स, e-स्कूटर खरीदने का सटीक मौका

मोटरसाइकिल की मांड भी जोरदार

उसकी प्रतिद्वंद्वी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कहा कि उसकी कुल बिक्री अक्टूबर में 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ 4,92,884 इकाई रही है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की अक्टूबर में बिक्री 14.4 प्रतिशत बढ़कर 1,00,507 इकाई रही है। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने इस दौरान 84,302 इकाई के साथ सर्वाधिक घरेलू बिक्री दर्ज करते हुए 16,205 वाहनों का निर्यात भी किया।

रॉयल एनफील्ड का जलवा

रॉयल एनफील्ड की अक्टूबर में बिक्री 2.68 प्रतिशत बढ़कर 84,435 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 82,235 इकाई थी। कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 80,958 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 76,528 इकाई थी। अक्टूबर में कंपनी के वाहनों का निर्यात हालांकि 39 प्रतिशत घटकर 3,477 इकाई रहा, जो पिछले साल अक्टूबर में 5,707 इकाई रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited