त्योहारी सीजन से भारतीय वाहन मार्केट में आई बहार, सभी कंपनियों की बिक्री में बड़ा इजाफा

त्योहारी सीजन हमेशा भारतीय वाहन मार्केट में बहार लेकर आता है। इस साल भी कुछ यही नजारा देखने को मिला है जहां सभी वाहन निर्माताओं ने बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की है।

महिंद्रा द्वारा घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई

मुख्य बातें
  • त्योहारी सीजन से वाहन मार्केट खुश
  • सभी कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी
  • सस्ती कारें कम, महंगी खूब बिकीं

Festive Season Vehicle Sales: देश में त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए वाहन कंपनियों ने अक्टूबर में वितरकों को वाहनों की आपूर्ति बढ़ाई है। इससे अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। अक्टूबर में यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,91,472 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 3,36,679 इकाई थी। पिछले महीने मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) द्वारा घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई।

उत्पादन बढ़ाना फायदेमंद

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “अक्टूबर में यह न केवल बिक्री के मामले में सर्वाधिक आंकड़ा है, बल्कि भारतीय यात्री वाहन उद्योग के लिए यह किसी भी साल और किसी भी महीने में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।’’ उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी की समस्या दूर होने से उद्योग को उत्पादन बढ़ाने और बाजार में बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में मदद मिली है।

End Of Feed