Car Sales: कार डीलर्स के पास पड़ी हैं 79,000 करोड़ की गाड़ियां, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
भारतीय कार डीलर्स इस वक्त एक काफी बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कार डीलर्स के पास पड़े स्टॉक में 7.90 लाख कारें शामिल हैं जिनकी कीमत 79,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीलर्स के पास पड़ी कारों में मारूति सुजुकी, ह्यून्दे जैसे नामी ब्रैंड्स की कारें पड़ी हुई हैं।
कार डीलर्स के पास पड़ी हैं 79,000 करोड़ की गाड़ियां, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Car Sales: भारतीय कार डीलर्स के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस साल फेस्टिव सीजन में कारों की बिक्री में काफी कमी देखने को मिली है। डीलर्स के पास इस वक्त 7.90 लाख कारों का स्टॉक मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 79,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इतने बड़े स्तोच्च्क को क्लियर करने के लिए कार डीलर्स को 80-85 दिनों का समय लगेगा। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार कार की बिक्री में 18.81% जितनी गिरावट देखने को मिली है। कम बिक्री के बावजूद कार निर्माता कंपनियों द्वारा तेजी से कार बनाने और लॉन्च करने की वजह से फिलहाल कार डीलर्स काफी मुसीबत में नजर आ रहे हैं।
मई से शुरू हो गई थी परेशानी
मई 2024 से ही कार बिक्री में गिरावट देखने को मिली थी जिसकी वजह से डीलर्स के पास कारों का स्टॉक बढ़ता गया। भारत में कोविड महामारी के बाद से 10-25 लाख रुपये की कीमत वाली कारों की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी, लेकिन मई से इस सेगमेंट की कारों की बिक्री में भी कमी देखने को मिली जिसकी वजह से डीलर्स के पास मौजूद स्टॉक में बढ़ोत्तरी हो गई। इसके साथ ही मौसम में हुए बदलाव को भी कार बिक्री में आई कमी के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार माना जा रहा है।
नई कारों की मांग बढ़ी
डीलर्स की इस बढ़ती मुसीबत का एक और कारण नई कारों का ज्यादा पॉपुलर होना भी है। मारूति सुजुकी फ्रॉन्क्स और टाटा कर्व जैसी नई कारों की मांग में वृद्धि हुई है। इन कारों की मांग में कार बिक्री में आई कमी का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला है। मारूति सुजुकी और ह्यून्दे जैसी नामी कार निर्माता कंपनियों की कारों का स्टॉक सबसे अधिक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Tata Motors: टाटा कारों की बिक्री में आई मामूली गिरावट, इस अक्टूबर बेचीं इतनी कारें
Maruti Suzuki: मारूति सुजुकी ने अक्टूबर में तोड़ दिया रिकॉर्ड, बेच दीं इतनी कारें, जानें कौन सी कार कितनी बिकी
आ गया Skoda Kodiaq का RS वेरिएंट, सिर्फ 6.3 सेकंड में 0-100 पहुंच जाएगी ये 7 सीटर
MG India ने धनतेरस पर Delhi-NCR में इतने ग्राहकों को डिलीवर की कार
Ola Scooter की सर्विस अब होगी हाथों-हाथ, 50 से ज्यादा सर्विस सेंटर नेटवर्क में जुड़े
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited