क्रिकेट पिच के बाद अब सड़कों पर जलवा बिखेरेंगी स्मृति मंधाना, खरीदी ये नई लग्जरी SUV

क्रिकेट में जोरदार बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर भारतीय Cricket खिलाड़ी स्मृति Smriti Mandhana ने हाल में नई Land Rover Range Rover Evoque खरीदी है. ये SUV खूबसूरत और दमदार है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 72.09 लाख रुपये है.

Cricketer Smriti Mandhanaa Brings Home New Range Rover

कंपनी की ये सबसे छोटे साइज की SUV है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 72.09 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • स्मृति मंधाना ने खरीदी है लग्जरी SUV
  • लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक बनी सवारी
  • एक्सशोरूम कीमत 72.09 लाख रुपये
Smriti Mandhana Land Rover Range Rover Evoque: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धमाकेदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अब पिच के साथ सड़कों पर भी शान से चलती नजर आने वाली हैं. उन्होंने हाल में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नई लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक खरीदने की जानकारी दी है. ये SUV सिलिकन सिल्वर कलर की है जो फुली लोडेड टॉप वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी की ये सबसे छोटे साइज की SUV है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 72.09 लाख रुपये है. पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में ये SUV माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है, हालांकि ये जानकारी नहीं मिली है कि मंधाना ने कौन सा विकल्प चुना है.
दिखने में कमाल, फीचर्स में धमाल
लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक को 2020 में अपडेट किया गया है जो इकलौती आर-डायनामिक एसई ट्रिम में बेची जा रही है. दिखने में ये कार बहुत खूबसूरत है और इसके केबिन में लग्जरी हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं. SUV के केबिन में 3डी सराउंड कैमरा, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, फोन सिग्नल बूस्टर, नया पिवि प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल टोन डीप गार्नेट और एबनी फिनिश इंटीरियर दिए गए हैं.
ये कारें भी हैं मंधाना के गैराज में
लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक के साथ 2.0-लीटर के इंजीनियम पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं जो क्रमशः 247 बीएचपी के साथ 365 एनएम पीक टॉर्क और 201 बीएचपी के साथ 430 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करते हैं. कंपनी ने इस दोनों इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है. स्मृति मंधाना की ये पहली लग्जरी कार है, इससे पहले उन्होंने ह्यून्दे क्रेटा और मारुति सुजुकी डिजायर अपने रोजाना इस्तेमाल के लिए खरीदी थीं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited