होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

क्रिकेट पिच के बाद अब सड़कों पर जलवा बिखेरेंगी स्मृति मंधाना, खरीदी ये नई लग्जरी SUV

क्रिकेट में जोरदार बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर भारतीय Cricket खिलाड़ी स्मृति Smriti Mandhana ने हाल में नई Land Rover Range Rover Evoque खरीदी है. ये SUV खूबसूरत और दमदार है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 72.09 लाख रुपये है.

Cricketer Smriti Mandhanaa Brings Home New Range RoverCricketer Smriti Mandhanaa Brings Home New Range RoverCricketer Smriti Mandhanaa Brings Home New Range Rover

कंपनी की ये सबसे छोटे साइज की SUV है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 72.09 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • स्मृति मंधाना ने खरीदी है लग्जरी SUV
  • लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक बनी सवारी
  • एक्सशोरूम कीमत 72.09 लाख रुपये

Smriti Mandhana Land Rover Range Rover Evoque: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धमाकेदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अब पिच के साथ सड़कों पर भी शान से चलती नजर आने वाली हैं. उन्होंने हाल में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नई लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक खरीदने की जानकारी दी है. ये SUV सिलिकन सिल्वर कलर की है जो फुली लोडेड टॉप वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी की ये सबसे छोटे साइज की SUV है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 72.09 लाख रुपये है. पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में ये SUV माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है, हालांकि ये जानकारी नहीं मिली है कि मंधाना ने कौन सा विकल्प चुना है.

संबंधित खबरें

दिखने में कमाल, फीचर्स में धमाल

संबंधित खबरें

लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक को 2020 में अपडेट किया गया है जो इकलौती आर-डायनामिक एसई ट्रिम में बेची जा रही है. दिखने में ये कार बहुत खूबसूरत है और इसके केबिन में लग्जरी हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं. SUV के केबिन में 3डी सराउंड कैमरा, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, फोन सिग्नल बूस्टर, नया पिवि प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल टोन डीप गार्नेट और एबनी फिनिश इंटीरियर दिए गए हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed