टायर निर्माताओं की कमाई में मामूली बढ़त दर्ज, 2021-22 में जोरदार था आंकड़ा
Indian Tyre Industry Sales Growth: रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने सोमवार को कहा ,यह लगातार दूसरा वर्ष होगा जब टायर विनिर्माता के लिए अनुमानित राजस्व वृद्धि एकल अंक में होगी (हालांकि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब दोगुनी है)।
यह लगातार दूसरा वर्ष होगा जब टायर विनिर्माता के लिए अनुमानित राजस्व वृद्धि एकल अंक में होगी।
- टायर निर्माताओं का मुनाफा बढ़ा
- 2024-25 में 7 से 8 % बढ़ोतरी
- 2022-23 में जोरदार था आंकड़ा
Indian Tyre Industry Sales Growth: टायर विनिर्माताओं की आय में चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 7-8 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने सोमवार को कहा ,यह लगातार दूसरा वर्ष होगा जब टायर विनिर्माता के लिए अनुमानित राजस्व वृद्धि एकल अंक में होगी (हालांकि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब दोगुनी है)। वित्त वर्ष 2020-21 तथा 2022-23 के बीच 21 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की गई थी। ’’
घरेलू मांग का लगभग दो-तिहाई
क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने कहा, ‘‘ घरेलू मांग उद्योग की बिक्री (टन भार के संदर्भ में) का करीब 75 प्रतिशत है, जबकि शेष निर्यात किया जाता है। घरेलू मांग का लगभग दो-तिहाई हिस्सा प्रतिस्थापन खंड से है और शेष मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) से है।’’
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री धीमी
सेठ ने कहा कि मुख्य रूप से वाणिज्यिक तथा यात्री वाहनों से प्रतिस्थापन मांग मात्रा वृद्धि को बढ़ावा देगी, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में धीमी वृद्धि से ओईएम मांग में केवल एक से दो प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। निर्यात के मोर्चे पर उत्तरी अमेरिका तथा यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में कमजोर मांग के कारण वृद्धि दर दो से तीन प्रतिशत रहने के आसार हैं, जो भारत के कुल निर्यात का करीब 60 प्रतिशत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
भारत में इस समय लॉन्च होगी पहली Maruti Suzuki इलेक्ट्रिक कार, जानें टाइमलाइन
सिंगल चार्ज में 104 KM तक चलेगी नई Honda Activa Electric, इस तारीख को लॉन्च
मार्च 2025 में लॉन्च होगी Tata Harrier Electric! पेट्रोल का झंझट ही खत्म कर देगी
BSA ने हटाया नई B65 स्क्रैंबलर बाइक से पर्दा, दमदार इंजन के साथ जल्द आएगी
भारत आ रही Renault Duster का राइड हैंड ड्राइव मॉडल शोकेस, जानें कब तक होगी लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited