मर्सिडीज थी इसीलिए बाल-बाल बचे ऋषभ पंत! पुलिसकर्मी बोले किस्मत से बची जान

Rishabh Pant Road Accident: इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज सुबह 5ः30 बजे सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए हैं. दिल्ली से रुड़की जाते समय उनकी मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी के एक्सिडेंट के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Rishabh Pant Car Accident

मर्सिडीज ने जीएलसी एसयूवी के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है

मुख्य बातें
  • ऋषभ पंत का कार एक्सिडेंट
  • दुर्घटना में बाल-बाल बची जान
  • दिल्ली से रुड़की जा रहे थे पंत
Rishabh Pant Met An Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिल्ली से रुड़की जाते समय खतरनाक एक्सिडेंट हुआ है. दुर्घटना के समय ऋषभ मर्सिडीज की जीएलसी लग्जरी एसयूवी चला रहे थे जो आधुनिक सेफ्टी फीचर्स से लैस है. भीषण दुर्घटना के बाद ऋषभ की मर्सिडीज लग्जरी एसयूवी में आग लगी और उस समय वो गाड़ी के अंदर ही थे. बता दें कि उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए जलती कार की खिड़की तोड़ी और बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
कितनी है लग्जरी एसयूवी की कीमत
ऋषभ पंत के पास जो मर्सिडीज-बेंज जीएलसी एसयूवी है उसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 61 लाख रुपये है जो 66.90 लाख रुपये तक जाती है. इसका इंजन काफी दमदार है और ये तेज रफ्तार कार है. मर्सिडीज ने जीएलसी एसयूवी के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 197 पीएस ताकत और 320 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है.
तगड़े सेफ्टी फीचर्स से लैस है
मर्सिडीज-बेंज जीएलसी के साथ सेफ्टी फीचर्स की भरमार दी गई है जिनमें कई सारे एयरबैग, ब्रेकिंग के लिए जोरदार सेटअप, आधुनिक सेफ्टी फीचर्स और बहुत कुछ शामिल है. ऋषभ पंच को इस दुर्घटना के दौरान माथे पर दो कट लगे हैं, इसके अलावा उनके घुटने पर भी चोट आई है. सामने आई फोटोज के हिसाब से पंत की पीठ पर भी काफी चोट आई है. ऋषभ पंत की मर्सिडीज जीएलसी एसयूवी दुर्घटना के बाद धू-धू कर जलने लगी और इसके बाद कार खाक सी हो गई है जिसमें अब सिर्फ इसका चेसी ही बचा है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited