चौंक गई बेंगलुरु की जनता जब सड़क पर नजर आई बिना ड्राइवर के चलती कार

बेंगलुरु आधारित स्टार्टअप Minus Zero नेzPod नामक इलेक्ट्रिक ऑटोनोमस व्हीकल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसका वीडियो एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया है जिसमें ये कार बिना ड्राइवर के चल रही है।

इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है और इसपर जम कर प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं

मुख्य बातें
  • बिना ड्राइवर के चलने वाली कार
  • बेंगलुरु का वीडियो हो रहा वायरल
  • इलेक्ट्रिक है ये ऑटोनोमस व्हीकल

zPod By Minus Zero: बेंगलुरु की सड़कों पर चल रहे लोग उस समय हक्के-बक्के रह गए जब बिना ड्राइवर चलती गाड़ी उन्हें दिखाई दी। जी हां, भारत की पहली ऑटोनोमस यानी बिना ड्राइवर के खुद चलने वाली कार हाल में बेंगलुरु की सड़कों पर नजर आई है। एक ट्विटर यूजर ने इस अनोखे लुक वाली सेल्फ ड्राइविंग गाड़ी का वीडियो शेयर किया है जिसे देख किसी साई-फाई मूवी की याद आती है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है और इसपर जम कर प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

माइनस जीरो का जेडपॉड

इस वाहन का नाम जेडपॉड है जिस बेंगलुरु के एक स्टार्टअप माइनस जीरो ने तैयार किया है। इसे भारत का पहला ऑटोनोमस वाहन बताया जा रहा है जो पूरी तरह सेल्फ ड्राइविंग तकनीक के साथ काम करना है और इस तकनीक को एक एआई कंपनी ने तैयार किया है। जेडपॉड 4 सीटर इलेक्ट्रिक वाहन है जिसमें सामान्य कारों वाले नाम मात्र के फीचर्स मिले हैं, इनमें डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती है और चारों तरह नजर रखने के लिए इसमें कई सारे कैमरा लगे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed