New Electric Bike: भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, बेहतरीन फीचर्स से लैस

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले स्टार्टअप मैटर ने भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है. इस ई-बाइक को खूब सारे हाइटेक फीचर्स से लैस किया गया है और कंपनी जल्द इसकी बुकिंग शुरू करेगी.

पनी ि में सकी िं ुर रन .

मुख्य बातें
  • भारत की पहली गियर वाली ई-बाइक
  • कंपनी जल्द शुरू करेगी इसकी बुकिंग
  • हाइटेक फीचर्स से लैस है मैटर बाइक

Matter Electric Bike: टेक्नोलॉजी स्टार्टअप मैटर ने भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रि्रक बाइक से पर्दा हटा लिया है जिसे सड़क और कच्चे दोनों रास्तों पर चलाया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कंपनी की अहमदाबाद प्लांट में तैयार किया जाएगा और देशभर के मुख्य शहरों में जल्द ये ई-बाइक उपलब्ध कराई जाएगी. कंपनी कुछ ही दिनों में इसकी बुकिंग शुरू करने वाली है. बाइक के साथ 7-इंच व्हीकल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, इसके अलावा 4जी कनेक्टिविटी और एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर भी इसके साथ मिलने वाला है.

संबंधित खबरें

एडवांस्ड फीचर्स से लैस

संबंधित खबरें

मैटर की गियर वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ यूजर इंटरफेस दिया गया है जो राइडर को स्पीड, गियर पोजिशन, राइडिंग मोड, नेविगेशन, मीडिया और कॉल कंट्रोल जैसी जानकारियां देता है. इस बाइक के साथ 5 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, ड्राइव ट्रेन यूनिट, पावर कन्वर्जन मॉडल्यूल और बाकी प्रोटेक्शन सिस्टम के साथ आता है. इस पावर पैक को कई पेटेंट तकनीक से लैस किया गया है जिनमें इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंट थर्मन मैनेजमेंट सिस्टम शामिल है.

संबंधित खबरें
End Of Feed