Times Drive Auto Summit & Awards 2025: भविष्य में कैसी होगी कार की टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री लीडर्स ने गिनाए तीन प्रमुख स्तंभ

Times Drive Auto Summit & Awards 2025: टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 में वोल्वो ऑटो इंडिया के ज्योति मल्होत्रा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते उपयोग पर जोर दिया, खासकर सड़क सुरक्षा के लिए। उन्होंने कहा कि LIDAR और एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी टेक्नोलॉजी में तेजी से सुधार हो रहा है।

Times Drive Auto Summit & Awards 2025

Times Drive Auto Summit & Awards 2025

Times Drive Auto Summit & Awards 2025: एचपीसीएल द्वारा प्रस्तुत टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 में ऑटोमोबाइल जगत के दिग्गजों ने भविष्य की कार टेक्नोलॉजी पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान हुंडई मोटर इंडिया के पुनीत आनंद, जेके टायर्स एंड इंडस्ट्रीज के विजय कुमार मिश्रा, वोल्वो ऑटो इंडिया के ज्योति मल्होत्रा और जाटो डायनामिक्स के रवि भाटिया मौजूद रहे।

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का बढ़ता प्रभाव

हुंडई मोटर इंडिया के पुनीत आनंद ने बताया कि कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है और वर्तमान में यह 26% तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि भविष्य की मोबिलिटी तीन प्रमुख स्तंभों – सुरक्षा, स्मार्टनेस और सतत विकास पर आधारित होगी।

ये भी पढ़ें: ‘जिसमें दम है, वो आए और मुकाबला करे’ भारत में टेस्ला की एंट्री पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान

एआई और ऑटो सेफ्टी का बढ़ता महत्व

वोल्वो ऑटो इंडिया के ज्योति मल्होत्रा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते उपयोग पर जोर दिया, खासकर सड़क सुरक्षा के लिए। उन्होंने कहा कि LIDAR और एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी टेक्नोलॉजी में तेजी से सुधार हो रहा है, जिससे सड़क पर खतरों को पहले से भांपकर सुरक्षा को बढ़ाया जा सकता है।

एक्सेसिबिलिटी बनी एक बड़ी चुनौती

जाटो डायनामिक्स के रवि भाटिया ने ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी के बढ़ते अंतर को उजागर किया। उन्होंने कहा कि नई टेक्नोलॉजी के विकास के बावजूद, सभी लोगों के लिए इनका उपयोग सुगम नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि हाई-डेंसिटी बैटरियां और प्रभावी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जाना चाहिए ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच सभी तक हो सके।

सुरक्षित, स्मार्ट और सतत विकास की दिशा में कदम

इस समिट में एक्सपर्ट ने सहमति जताई कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का भविष्य सुरक्षित, स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल होना चाहिए। हालांकि, इसके लिए कई चुनौतियों को पार करना जरूरी होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited