IGI की जगह Jewar Airport से करेंगे हवाई यात्रा तो हर बार होगी मोटी सेविंग

Uttar Pradesh के Jewar में बन रहा International Airport जल्द की पब्लिक यूज के लिए शुरू कर दिया जाएगा। Noida International Airport से यात्रा करने पर आप हर बार मोटी रकम बचा सकते हैं और ये कोई डिस्काउंट नहीं है।

वजह एटीएफ यानी एविएशन ट्रिब्यून फ्यूल है जिससे टिकट की कीमत में बड़ा अंतररहा है

मुख्य बातें
  • जेवर एयरपोर्ट से यात्रा होगी सस्ती
  • हर बार बचा सकते हैं 1,500 रुपये
  • डिस्काउंट नहीं, ये है छूट की वजह
Jewar International Airport: उत्तर प्र्रदेश के जेवर में नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माणाधीन है और यहां से यात्रा करना आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अगर आप यात्रा करते हैं तो आईजीआई यानी इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट के मुकाबले हर टिकट पर 1,500 रुपये तक बचा सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह एटीएफ यानी एविएशन ट्रिब्यून फ्यूल है जिससे टिकट की कीमत में बड़ा अंतर आ रहा है। जहां नोएडा में विमान के ईंधन पर सिर्फ 1 प्रीतिशत टैक्स लिया जा रहा है, वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर यहीं ईंधन 25 प्रतिशत टैक्स के साथ बेचा जा रहा है।
संबंधित खबरें

10 से 15 फीसदी बचत

अगर आप आगे से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जगह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करते हैं तो बड़ी बचत होगी। ये बचत 10 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक होगी जो मोटी रकम महीने भर में बचा सकती है। मसलन दिल्ली से कानपुर जाने के लिए जहां 3,500 रुपये खर्च आता था, यही यात्रा जेवर एयरपोर्ट से 2,800 रुपये में पूरी की जा सकती है। बता दें कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय विमानतल का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है और अगले साल किसी भी समय ये लोगों के लिए खोला जा सकता है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें : नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 का फाइनल टेस्ट पूरा, 7 नवंबर को होगी लॉन्च
संबंधित खबरें
End Of Feed