70,000 रुपये से भी कम में खरीदें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 240 KM तक

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता आईवूमी ने एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन नए वेरिएंट - S1 80, S1 100 और S1 240 लॉन्च कर दिए हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 240 किमी तक चलाया जा सकता है.

कंपन दाव ि एस1 इलेक्ट्रि स्कूट सिंग चार् मे 240 किम चलाय सकत .

मुख्य बातें
  • आईवूमी इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च
  • कंपनी ने पेश किए तीन नए वेरिएंट्स
  • 69,999 शुरुआती एक्सशोरूम कीमत

iVoomi Energy S1 Electric Scooter: मुंबई आधारित इलेक्ट्रि्रक स्कूटर निर्माता आईवूमी ने एस1 ई-स्कूटर के नए वेरिएंट्स - एस1 80, एस1 100 और एस1 240 लॉन्च कर दिए हैं. अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तैयार किया गया है. एस1 ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 69,999 रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 1.21 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी का दावा है कि एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 240 किमी तक चलाया जा सकता है. इसका स्टैंडर्ड एस1 वेरिएंट पहले से मार्केट में उपलब्ध है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 85,000 रुपये है.

संबंधित खबरें

दमदार बैटरी पैक वाला ई-स्कूटर

संबंधित खबरें

इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप मॉडल आईवूमी एस1 240 है जिसके साथ 4.2 किलोवाट-आर ट्विन बैटरी पैक दिया गया है. ये 3.33 बीएचपी ताकत वाली 2.5 किलोवाट मोटर से लैस है. ई-स्कूटर के एस1 80 वेरिएंट को 1.5 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिला है जो सिंगल चार्ज में 80 किमी तक रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा तक सीमित है. कंपनी ने एस1 के तीनों वेरिएंट्स को तीन राइडिंग मोड्स दिए हैं जिनमें ईको, राइडर और स्पोर्ट आते हैं. यहां डस्की ब्लैक, पिकॉक ब्लू और नाइट मरून कलर्स मिले हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed