Jaguar ने 102 साल बाद बदल दी अपनी पहचान, ब्रांड लोगो अब दिखने लगा साफ-सुथरा

Jaguar New Brand Logo And Identity: जगुआर 2026 की शुरुआत से ईवी ओनली यानी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाला ब्रांड बन जाएगा। इसीलिए कंपनी ने लोगो और कॉर्पोरेट आइडेंटिटी बदल दी है। जगुआर बहुत जल्द बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट पेश करने वाली है जिसका नाम इलेक्ट्रिक जीटी होगा।

Jaguar Changed Its Logo And Corporate Identity

जगुआर 2026 की शुरुआत से ईवी ओनली यानी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाला ब्रांड बन जाएगा।t

मुख्य बातें
  • जगुआर ने बदला अपना ब्रांड लोगो
  • कॉर्पोरेट आइडेंटिटी भी बदल गई
  • 2026 से कंपनी होगी Only Electric

Jaguar New Brand Logo And Identity: जगुआर ने एक सदी बाद अपनी पहचान आखिरकार बदल दी है और कंपनी ने नया लोगो भी पेश किया है। जगुआर 2026 की शुरुआत से ईवी ओनली यानी सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाला ब्रांड बन जाएगा। इसीलिए कंपनी ने लोगो और कॉर्पोरेट आइडेंटिटी बदल दी है। जगुआर बहुत जल्द बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट पेश करने वाली है जिसका नाम इलेक्ट्रिक जीटी होगा। इसके साथ पहली बार नया लोगो और नई ब्रांड आइडेंटिटी देखने को मिलेंगे। कंपनी इसके बाद एफ-पेस का फाइनल मॉडल भी प्रोडक्शन के लिए भेजेगी, इसके साथ नया लोगो और नाम मिलेगा।

इसे लेकर जगुआर ने क्या कहा

नई ब्रांड आइडेंटिटी को लेकर जगुआर ने कहा कि नई ब्रांड फिलॉसफी को एक्सुबरेंट मॉडर्निज्म नाम दिया गया है। ये ब्रांड की बोल्ड डिजाइन, अनअपेक्षित और असली विचार को साथ में दर्शाता है। जगुआर के ब्रांड चीफ क्रिएटिव गैरी मैकगोवर्न ने कहा कि नई पहचान जगुआर के फाउंडर सर विलियम लायन्स की सोच पर बनाया गया था, उनका मानना था कि ये किसी की कॉपी नहीं होनी चाहिए, इसमें जगुआर का एसेंस होना चाहिए ताकि इसे दोबारा वैसा ही प्यार मिल सके जितना पहले मिलता था।

ये भी पढ़ें : भारत में इस समय लॉन्च होगी पहली Maruti Suzuki इलेक्ट्रिक कार, जानें टाइमलाइन

साफ-सुथरा है नया नाम

नए लोगो और नाम की बात करें तो ये बहुत साफ-सुथरा है। ये एक अलग किस्म का लीपर लोगो है जो लंबे समय से आ रही जगुआर की पहचान के हिसाब से उतना प्रभावशाली नजर नहीं आ रहा है। हालांकि नई इलेक्ट्रिक कार के अगले और पिछले हिस्से पर लगने के बाद ये लोगो और नाम अच्छे लगने लगते हैं। 2 दिसंबर 2024 को जगुआर अपनी नई ऑल इलेक्ट्रिक मायामी आर्ट वीक में इस कार को शोकेस करने वाली है। दिखने में ये बहुत खूबसूरत और फ्यूचरिस्टिक होने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited