जैगुआर की ये कार भारत में अब नहीं आएगी नजर, जानिये क्या है वजह
जैगुआर जानी मानी लग्जरी और परफॉरमेंस कार निर्माता कंपनी है और भारत में भी कंपनी की कारों को खूब पसंद किया जाता है। हाल ही में जैगुआर ने अपने भारतीय फैन्स को एक निराशा भरी खबर दी है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब कंपनी की इलेक्ट्रिक कार i-पेस को भारत में बेचा नहीं जाएगा।
जैगुआर की ये कार भारत में अब नहीं आएगी नजर
Jaguar i-Pace Delisted: जैगुआर जानी मानी लग्जरी और परफॉरमेंस कार निर्माता कंपनी है और भारत में भी कंपनी की कारों को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद जैगुआर की कारों को पसंद करने वाले लोगों को काफी तगड़ा झटका लगा है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट से अपनी इलेक्ट्रिक कार i-पेस को हटा दिया है। इसका सीधा मतलब ये भी है कि कंपनी अब अपनी इस कार के लिए आर्डर नहीं लेगी।
इकलौती इलेक्ट्रिक कार
जैगुआर ने 2021 में i-पेस को भारत में लॉन्च किया था और भारत में यह कंपनी की इकलौती इलेक्ट्रिक कार थी। 2021 में भारतीय मार्केट में मौजूद यह दूसरी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार थी। कंपनी की इस कार का मुकाबला सीधे तौर पर ऑडी इ-ट्रॉन और मर्सिडीज EQC जैसी कारें थीं। एक तरफ जहां भारतीय मार्केट में मौजूद अन्य कारों ने खुदको अपग्रेड किया, वहीं जैगुआर ने ऐसा कुछ नहीं किया।
यह भी पढ़ें: भारत आ रही है वॉल्वो की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, एक चार्ज में 400km करेगी पार
ये थी वजह
जैगुआर ने पिछले साल i-पेस की सिर्फ 31 यूनिट्स ही बेचीं थीं जबकी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में सबसे अग्रणी रहने वाली BMW ने 738 यूनिट्स बेची थीं। यह कार 90kWh की बैटरी के साथ आती थी और इस कार में 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स थीं जो 400 हॉर्सपवार की ताकत और 696nm का टॉर्क जनरेट करती थी। यह कार एक चार्ज में 410 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
Hyundai Creta EV ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लोडेड Electric SUV
New Hero Xpulse 210 भारत में हुई लॉन्च, कम कीमत पर एडवेंचर बाइक का सपना पूरा करेगी
बिन पेट्रोल चलेगा ये Suzuki Access स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज
Tata Harrier EV से हट गया पर्दा, ऑल व्हील ड्राइव समेत मिले ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited