होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अब अमेरिका में नहीं मिलेंगी ब्रिटेन में बनी जैगुआर-लैंड रोवर, टैरिफ का हुआ असर?

आयातित कारों पर ट्रंप प्रशासन का 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला तीन अप्रैल से लागू हो गया है। इससे पहले जेएलआर ने कहा था कि उसके लक्जरी ब्रांडों की वैश्विक अपील है और उसका व्यवसाय बदलती बाजार स्थितियों का सामना करने का अभ्यस्त है। जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ब्रांड की अमेरिकी बाजार में गहरी मौजूदगी है।

Jaguar Land Rover CarsJaguar Land Rover CarsJaguar Land Rover Cars

अब अमेरिका में नहीं मिलेंगी ब्रिटेन में बनी जैगुआर-लैंड रोवर

Jaguar Land Rover Cars: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने शुल्क संरचना में बदलाव को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन में स्थित अपने विनिर्माण संयंत्रों से अमेरिका को वाहनों का निर्यात रोक दिया है। लक्जरी वाहन बनाने वाली जेएलआर के एक प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी प्रवक्ता ने कहा, "अमेरिका जेएलआर के लक्जरी ब्रांडों के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। हम अपने व्यापारिक भागीदारों के साथ नई व्यापारिक शर्तों की दिशा में काम कर रहे हैं। हम अपनी अल्पकालिक कार्रवाइयों को लागू कर रहे हैं, जिसमें अप्रैल में निर्यात खेप रोकना भी शामिल है। हम अपनी मध्यावधि से लेकर दीर्घावधि तक की योजनाएं बना रहे हैं।"

कंपनी की कारों पर टैरिफ

आयातित कारों पर ट्रंप प्रशासन का 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला तीन अप्रैल से लागू हो गया है। इससे पहले जेएलआर ने कहा था कि उसके लक्जरी ब्रांडों की वैश्विक अपील है और उसका व्यवसाय बदलती बाजार स्थितियों का सामना करने का अभ्यस्त है। प्रवक्ता ने कहा, "हमारी प्राथमिकताएं अब दुनिया भर में अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने और अमेरिका की नई व्यापारिक शर्तों को संबोधित करने की हैं।"

End Of Feed