येज्डी ने लॉन्च की भारत की सबसे सस्ती बॉबर मोटरसाइकिल, इसका लुक बना देगा दीवाना

जावा मोटरसाइकिल ने भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई और देश की सबसे सस्ती बॉबर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जो दिखने में काफी खूबरसूरत है. कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2,06,500 रुपये तय की है.

इस मोरसाकिल ॉप मॉडल एक्सशोरूम कीम 2,09,000 पये

मुख्य बातें
  • जावा की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल लॉन्च
  • दिखने में जोरदार है जावा 42 बॉबर बाइक
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2,06,500 रुपये
Yezdi Jawa 42 Bobber Motorcycle: येज्डी जावा ने भारत में अपनी बिल्कुल नई जावा 42 बॉबर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2,06,500 रुपये रखी गई है. इस मोटरसाइकिल के टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 2,09,000 रुपये है. ये कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में सबसे सस्ती बॉबर मोटरसाइकिल है. जावा 42 बॉबर को तीन रंगों - मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट और डुअल टोन जेस्पर रेड में उपलब्ध कराया गया है.
संबंधित खबरें
बिना ताम-झाम वाली मोटरसाइकिल
जावा मोटरसाइकिल ने नई जावा 42 बॉबर को कंपनी के सिग्नेचर स्टाइल में तैयार किया है. नई बाइक के साथ छोटा फेंडर और नीची सीट के अलावा पिछले हिस्से में काफी चौड़ा टायर दिया गया है. यहां आपको जोरदार फिनिश मिलने के साथ-साथ कुछ आगे लगे हुए फुटपैग्स मिलेंगे. दिखने में बहुत कुछ ये नई मोटरसाइकिल जावा की पेराक जैसी दिखती है जिसे कई बड़े बदलावों के साथ मार्केट में लाया गया है.
संबंधित खबरें
कितना दमदार है बॉबर का इंजन
येज्डी ने नई जावा 42 बॉबर के साथ 334 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 30 एचपी ताकत और 32.74 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. बाइक के इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है, कहने का मतलब इस बाइक में 6 गियर दिए गए हैं. नई बॉबर बाइक के साथ कॉन्टिनेंटल डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम सामान्य रूप से दिया गया है. बता दें कि कम कद वालों के हिसाब से ये मोटरसाइकिल बहुत उपयुक्त साबित होने वाली है.
संबंधित खबरें
End Of Feed