Jawa ने भारत में लॉन्च की 42 Bobber Black Mirror, दिखने में जोरदार है स्पेशल एडिशन

Jawa Motorcycle ने भारतीय मार्केट में 42 Bobber का नया Black Mirror Edition लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.25 लाख रुपये है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग बनाया है।

Jawa 42 Bobber Black Mirror

बाइक के इंजन को कुछ रिफाइन किया है।

मुख्य बातें
  • जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर लॉन्च
  • 2.25 लाख एक्सशोरूम कीमत
  • स्टैंडर्ड मॉडल से दिखने में अलग

Jawa 42 Bobber Black Mirror Edition: जावा मोटरसाइकिल ने 42 बॉबर का नया टॉप मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसका नाम ब्लैक मिरर है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.25 लाख रुपये है। जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर की बुकिंग कंपनी की डीलरशिप पर जारी है। नई मोटरसाइकिल के स्पेशल एडिशन में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं और फीचर्स के अलावा इंजन भी स्टैंडर्ड वेरिएंट वाला मिला है। हालांकि बाइक के इंजन को कुछ रिफाइन किया है। नई बॉबर 42 ब्लैक मिरर के साथ क्रोम फ्यूल टैंक मिला है जिससे इसका लुक सामान्य बाइक के मुकाबले काफी आकर्षक हो गया है।

अब मिलेंगे सिर्फ अलॉय व्हील्स

जावा ने नई बॉबर 42 ब्लैक मिरर के साथ सिर्फ अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो दो रंगों में आए हैं और इन्हें ट्यूबलेट टायर्स से लैस किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन के गियर और इंजन कवर को भी नई डिजाइन दी गई है। बाइक का साइड पैनल अब भी ब्लैक एक्सेंट में आया है। गौरतलब है कि महिंद्रा के मालिकाना हक वाली जावा मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड से होता आ रहा है, ऐसे में कंपनी समय-समय पर बाइक्स को अपडेट करती रहती है।

ये भी पढ़ें : 2023 Hyundai i20 Facelift का लॉन्च बहुत नजदीक, डीलरशिप लेवल पर बुकिंग शुरू

इंजन में हुआ कितना बदलाव

जावा मोटरसाइकिल में कुछ तकनीकी बदलाव भी किया गया है। इसकी थ्रॉटल बॉडी का साइज 33 मिमी से बढ़कर 38 मिमी कर दिया गया है, इसके अलावा आइडलिंग आरपीएम भी 1,500 से घटाकर 1,350 आरपीएम हो गया है। बेहतर साइड क्वालिटी के लिए इसके पिछले मोनोशॉक सस्पेंशन में भी सुधार हुआ है। इंजन वही 334 सीसी का लिक्विड-कूल्ड है जो 29.49 बीएचपी ताकत और 32.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited