2024 मॉडल Jawa 350 भारत में हुई लॉन्च, इंजन हुआ दमदार लेकिन घट गई है पावर

Jawa Motorcycle ने भारतीय मार्केट में नई Jawa 350 लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.14 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने नई मोटरसाइकिल को कई बड़े बदलावों के साथ बाजार में पेश किया है।

पुराने दाम से नई कीमत की तुलना करें तो बाइक अब करीब 12,000 रुपये महंगी हो गई है

मुख्य बातें
  • अपडेटेड जावा 350 भारत में लॉन्च
  • 2.14 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • बड़े बदलावों के साथ आई बाइक

New Jawa 350 Motorcycle: रॉयल एनफील्ड से मुकाबले में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए जावा मोटरसाइकिल ने नई बाइक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अपडेटेड जावा 350 की बिक्री शुरू कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.14 लाख रुपये रखी गई है। पुराने दाम से नई कीमत की तुलना करें तो बाइक अब करीब 12,000 रुपये महंगी हो गई है। कंपनी ने नई मोटरसाइकिल को कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया है जिसमें अपडेटेड 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन शामिल है। ये इंजन पहले से ज्यादा दमदार हो गया है।

दमदार या कम दमदार?

नई जावा 350 मोटरसाइकिल में नया 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, इसने पिछले मॉडल में लगे 294 सीसी इंजन की जगह ली है। नया इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और बेहतर गियर शिफ्टिंग के लिए इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच दिए गए हैं। बता दें कि ये नया इंजन पिछले इंजन के मुकाबले दमदार तो है लेकिन मामूली तौर पर। यहां आपको 1 एनएम पीक टॉर्क की मामूली बढ़त देखने को मिलेगी, वहीं इसकी ताकत 4.8 एचपी घट गई है।

End Of Feed