2024 Jawa 42 मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च, बदलाव के बाद भी कीमत में कटौती

New Jawa 42 Launched In India: जावा मोटरसाइकिल ने अपडेटेड जावा 42 भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये है। पिछले मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये थी, यानी अब ये 16,000 रुपये सस्ती हो गया है।

इन सब बदलावों के बदले कंपनी ने 2024 जावा 42 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है

मुख्य बातें
  • अपडेटेड जावा 42 भारत में हुई लॉन्च
  • 1.73 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • पिछले मॉडल से 16,000 रुपये सस्ती

New Jawa 42 Launched In India: जावा मोटरसाइकिल ने भारतीय मार्केट में नई मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जो अपडेटेड जावा 42 है। कंपनी ने इसी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये रखी है। पिछले मॉडल के मुकाबले अपडेटेड जावा 42 में तकनीकी बदलाव किए गए हैं, इसके अलावा कुछ नए फीचर्स और नए रंगों में इसके पेश किया गया है। बता दें कि इन सब बदलावों के बदले कंपनी ने 2024 जावा 42 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये थी, यानी अब ये 16,000 रुपये सस्ती हो गया है।

कितना बदला बाइक का इंजन

ताकत की बात करें तो नई मोटरसाइकिल के साथ 294.72 सीसी इंजन मिला है और इसका नाम अब जे पैंथर कर दिया गया है। ये 26.9 बीएचपी ताकत और 26.84 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। पावर के मामले में नया इंजन लगभग पहले जैसा ही है, लेकिन कंपनी का कहना है कि ये इंजन पहले से ज्यादा दमदार है। ना सिर्फ परफॉर्मेंस के मामले में ये इंजन बेहतर हुआ है, बल्कि इसकी कुलिंग भी पहले से बहुत बेहतर हो गई है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच मिलता है जो इसे बहुत फुर्तीला बनाते हैं।

End Of Feed