Auto Expo 2023: नितिन गडकरी की मौजूदगी में पेश की गई धांसू लुक वाली इलेक्ट्रिक बस

JBM Electric Bus से Auto Expo 2023 में पर्दा हटा लिया गया है और इस पेशकश के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्री Nitin Gadkari की मौजूदगी में हुई. बता दें कि ये मेड इन इंडिया बस है जो शानदार दिखती है.

JBM Electric Bus

जेबीएम गैलेक्‍सी का पर्दा केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने आज ऑटो एक्सपो 2023 में उठाया

मुख्य बातें
  • JBM की इलेक्ट्रिक बस से हटा पर्दा
  • ऑटो एक्सपो 2023 में की गई शोकेस
  • नितिन गडकरी की मौजूदगी में उतरी

JBM Electric Bus Showcased At Auto Expo 2023: पब्लिक मोबिलिटी में बदलाव लाने के अपने संकल्‍प और उभरते इलैक्ट्रिक वाहन सैक्‍टर में अपने कारोबार में विस्‍तार की नीति जारी रखते हुए, जेबीएम ऑटो ने भारत में पहली बार डिजाइन और निर्मित 100% इलैक्ट्रिक लग्‍ज़री कोच – जेबीएम गैलेक्‍सी का पर्दा केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने आज ऑटो एक्सपो 2023 में उठाया । इस मौके पर जेबीएम ऑटो के चेयरमैन श्री एस के आर्या, एवं वाइस चेयरमैन निशांत आर्या मौजूद थे। उल्‍लेखनीय है कि जेबीएम ऑटो $2.2 बिलियन वाले वैश्विक भारतीय समूह जेबीएम ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है।

‘मेक इन इंडिया’ पहल का हिस्‍सा

जेबीएम लग्‍जरी कोच का लॉन्‍च देश में उस कोच उद्योग के लिए ऐतिहासिक बदलाव लाने वाली घटना है जिसमें अब तक विदेशी कंपनियों का ही दबदबा रहा है, और यह सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का हिस्‍सा है। कंपनी ने इलैक्ट्रिक बस सीरीज़ में भी 3 नए प्रोडक्‍ट्स पेश किए हैं जो सिटी, स्‍टाफ और स्‍कूल सैगमेंट जैसे अलग-अलग प्‍लेटफार्मों के लिए हैं। ये नए लॉन्‍च भारत को दुनिया की ईवी राजधानी बनाने के जेबीएम ग्रुप के इरादों को और मजबूती देंगे।

12 राज्‍यों में 1000 से अधिक जेबीएम इलैक्ट्रिक बसें

फिलहाल देश के 12 राज्‍यों में 1000 से अधिक जेबीएम इलैक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं और कंपनी ने अब तक 100 मिलियन यात्रियों तथा 50+ मिलियन से अधिक ई-किलोमीटर इनके जरिए दर्ज किए हैं। बसों का अनावरण करते हुए, श्री निशांत आर्या, वाइस चेयरमैन, जेबीएम ग्रुप ने कहा, ''यह हम सभी के लिए एक विशेष अवसर जहां हम लंबी-दूरी के इलैक्ट्रिक लग्‍ज़री कोच सैगमेंट में उतरे हैं। इस लॉन्‍च के साथ ही, हमने कमर्शियल पैसेंजर सैगमेंट में अपनी प्रोडक्‍ट रेंज को पूरा कर लिया है जिससे देशभर में सस्‍टेनेबल तथा एफिशिएंट पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा।''

मुनाफा दिलाने वाले ऑपरेशंस की तलाश

''इलैक्ट्रिक बसों की नई रेंज बाजार की, और खासतौर से उन फ्लीट मालिकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगी जो सस्‍टेनेबल, सुरक्षित तथा भरोसेमंद और मुनाफा दिलाने वाले ऑपरेशंस की तलाश में हैं। हमारा मानना है कि यह सैगमेंट आने वाले कुछ वर्षों तक तेजी से बढ़ना जारी रखेगा। भारतीय बाजार में जेबीएम ग्रुप इकलौती ऐसी कंपनी है जो ईवी इकोसिस्‍टम की संपूर्ण रेंज की पेशकश कर रही है और देश में ग्रीन मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस तथा अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ टैक्‍नोलॉजी में निवेश के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने ग्राहकों की लगातार बढ़ती मांग के मद्देनज़र मौजूदा प्‍लांट्स को उन्‍नत बनाने के साथ-साथ नए प्‍लांट्स भी स्‍थापित करेंगे।''

12-मीटर, हाइ-फ्लोर कोच

जेबीएम गैलेक्‍सी कोच का डिजाइन यात्रियों के लिए लग्‍ज़री, सुविधा, स्‍टाइल, सुरक्षा और परफॉरमेंस को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। 12-मीटर, हाइ-फ्लोर कोच में नवीनतम इंफोटेनमेंट सिस्‍टम्‍स के अलावा कई आधुनिक सुविधाएं जैसे कि वाई-फ़ाई मोबाइल चार्जिंग पोर्ट्स, सुविधाजनक रिक्‍लाइनिंग सीटें, सैलॉन लाइटिंग तथा अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सुरक्षा फीचर्स जोड़े गए हैं। कुल 45 यात्रियों की क्षमता वाले इन नए कोचों में हाइ एनर्जी डेंसिटी की एडवांस केमिस्‍ट्री लिथियम-आयन बैटरी लगायी गई हैं जो हर दिन करीब 1000 किलोमीटर की रेंज सुनिश्चित करती है।

ई-मोबिलिटी सेगमेंट में लीक से हटकर काम

जेबीएम देश में ई-मोबिलिटी सेगमेंट में लीक से हटकर काम कर रही है और इसने अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ, आधुनिक तथा टैक्‍नोलॉजी की दृष्टि से उन्‍नत इलैक्ट्रिक बसें पेश कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को नए सिरे से परिभाषित किया है तथा यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, किफायत एवं इनोवेशन के मोर्चे पर भी नए मानक रचे हैं, जो कि जेबीएम प्रोडक्‍ट्स के प्रमुख मूल्‍यों को दर्शाते हैं। इन सभी चारों प्रकार की बसों में कई ऐसे विकल्‍पों और फीचर्स को उपलब्‍ध कराया गया है जिन्‍हें ग्राहकों की आवश्‍यकताओं के हिसाब से बदला जा सकता है।

व्‍यापक एवं इंटैलीजेंट ईवी इकोसिस्‍टम

जेबीएम ग्रुप लगातार एक खास उद्देश्‍य को ध्‍यान में रखकर काम कर रहा है और यह ऐसे व्‍यापक एवं इंटैलीजेंट ईवी इकोसिस्‍टम को तैयार करने की दिशा में प्रमुख की भूमिका निभा रहा है जिसमें इलैक्ट्रिक वाहनों के अलावा बैटरी टैक्‍नोलॉजी, पावर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, फास्‍ट चार्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, पावर इलैक्‍ट्रॉनिक्‍स का संगम हो और जिसके पास इन्‍हें दुनियाभर के विभिन्‍न भूगोलों के अनुसार कस्‍टमाइज़ करने की विशेषज्ञता भी हासिल हो।

अगले 3 वर्षों में 1 बिलियन ई-किलोमीटर दर्ज कराने का संकल्‍प

जेबीएम की इलैक्ट्रिक बसें, जिनमें से अधिकांश आज विभिन्‍न राज्‍यों जैसे कि गुजरात, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, अंडमान एवं निकोबार, गोवा, तेलंगाना आदि में तैनात हैं, ग्राहकों के बीच FAME स्‍कीम के तहत् पहुंच चुकी हैं। ये बसें न सिर्फ प्रोडक्‍ट इनोवेशन की कसौटी पर खरी उतरती हैं बल्कि कार्बन फुटप्रिंट घटाने वाली ग्रीन टैक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करती हैं। कंपनी ने अपने इलैक्ट्रिक बसों के फ्लीट द्वारा अगले 3 वर्षों में 1 बिलियन ई-किलोमीटर दर्ज कराने का संकल्‍प किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited