Auto Expo 2023: नितिन गडकरी की मौजूदगी में पेश की गई धांसू लुक वाली इलेक्ट्रिक बस

JBM Electric Bus से Auto Expo 2023 में पर्दा हटा लिया गया है और इस पेशकश के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्री Nitin Gadkari की मौजूदगी में हुई. बता दें कि ये मेड इन इंडिया बस है जो शानदार दिखती है.

जेीएम गैले्‍सी का पर्दा केद्रीय ड़क राजमा्ग मं्री नितिन गड़करी ने आज ऑट क्पो 2023 में उठया

मुख्य बातें
  • JBM की इलेक्ट्रिक बस से हटा पर्दा
  • ऑटो एक्सपो 2023 में की गई शोकेस
  • नितिन गडकरी की मौजूदगी में उतरी

JBM Electric Bus Showcased At Auto Expo 2023: पब्लिक मोबिलिटी में बदलाव लाने के अपने संकल्‍प और उभरते इलैक्ट्रिक वाहन सैक्‍टर में अपने कारोबार में विस्‍तार की नीति जारी रखते हुए, जेबीएम ऑटो ने भारत में पहली बार डिजाइन और निर्मित 100% इलैक्ट्रिक लग्‍ज़री कोच – जेबीएम गैलेक्‍सी का पर्दा केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने आज ऑटो एक्सपो 2023 में उठाया । इस मौके पर जेबीएम ऑटो के चेयरमैन श्री एस के आर्या, एवं वाइस चेयरमैन निशांत आर्या मौजूद थे। उल्‍लेखनीय है कि जेबीएम ऑटो $2.2 बिलियन वाले वैश्विक भारतीय समूह जेबीएम ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है।

संबंधित खबरें

‘मेक इन इंडिया’ पहल का हिस्‍सा

संबंधित खबरें

जेबीएम लग्‍जरी कोच का लॉन्‍च देश में उस कोच उद्योग के लिए ऐतिहासिक बदलाव लाने वाली घटना है जिसमें अब तक विदेशी कंपनियों का ही दबदबा रहा है, और यह सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का हिस्‍सा है। कंपनी ने इलैक्ट्रिक बस सीरीज़ में भी 3 नए प्रोडक्‍ट्स पेश किए हैं जो सिटी, स्‍टाफ और स्‍कूल सैगमेंट जैसे अलग-अलग प्‍लेटफार्मों के लिए हैं। ये नए लॉन्‍च भारत को दुनिया की ईवी राजधानी बनाने के जेबीएम ग्रुप के इरादों को और मजबूती देंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed