Jeep Compass का एनिवर्सरी एडिशन हुआ पेश, त्योहारी सीजन में मिला नई SUV का विकल्प

Jeep Compass Anniversary Edition: फेस्टिव सीजन शुरू होते ही कंपनी ने देश में पॉपुलर कम्पास एसयूवी का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन के साथ जीप इंडिया ने कम्पास को खास एक्सेसरीज और कॉस्मैटिक अपग्रेड्स इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों जगह दिए हैं।

कम्पास को खास एक्सेसरीज और कॉस्मैटिक अपग्रेड्स इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों जगह दिए हैं

मुख्य बातें
  • जीप कम्पास एनिवर्सरी एडिशन हुआ पेश
  • भारत में जल्द शुरू होगी SUV की बिक्री
  • एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव
Jeep Compass Anniversary Edition: जीप भारत में अपनी 8वीं सालगिरह मना रही है और इसी खुशी में जीप इंडिया ने इस मौके को और भी खास बना दिया है। फेस्टिव सीजन शुरू होते ही कंपनी ने देश में पॉपुलर कम्पास एसयूवी का एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है। इस एडिशन के साथ जीप इंडिया ने कम्पास को खास एक्सेसरीज और कॉस्मैटिक अपग्रेड्स इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों जगह दिए हैं। एक्सटीरियर की बात करें तो कम्पास एनिवर्सरी एडिशन की ग्रिल और डोर हैंडल्स पर वेलवेट रेड फिनिश दिया गया है जो दिखने में काफी आकर्षक नजर आ रहा है।

केबिन में स्पेशल ट्रीटमेंट मिला

जीप कम्पास एसयूवी के एनिवर्सरी एडिशन का केबिन आपको स्पेशल ट्रीटमेंट देखने को मिलता है। यहां रेड थीम की सीट अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ बैक मिरर से जुड़ा डैशकैम और सफेद एंबिएंट लाइटिंग दी गई है जिससे जीप कम्पास का एनिवर्सरी एडिशन काफी खास बनता है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक अपनी नजदीकी जीप डीलरशिप पर पहुंचकर इसे ऑर्डर कर सकते हैं। इस एसयूवी में कंपनी ने कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये है जो 3.15 लाख रुपये डिस्काउंट के साथ मिल रही है।
End Of Feed