इस SUV को भारत में खरीदना अब हुआ महंगा, कंपनी ने इतनी बढ़ा दी मेरिडियन की कीमत

Jeep Meridian Price Hike: कंपनी ने 1 जनवरी 2025 से इस प्रीमियम एसयूवी की कीमत में 30,000 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने नई मेरिडियन को 5 और 7-सीटर लेआउट में पेश किया है। ग्राहक इस एसयूवी को चार वेरिएंट्स - लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (O) और ओवरलैंड में चुन सकते हैं।

कंपनी ने 1 जनवरी 2025 से इस प्रीमियम एसयूवी की कीमत में 30,000 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है

मुख्य बातें
  • जीप मेरिडियन की कीमत बढ़ी
  • 30,000 रुपये तक महंगी हुई
  • जानें कितनी दमदार है एसयूवी

Jeep Meridian Price Hike: जीप इंडिया ने हाल में मेरिडियन एसयूवी का मिड लाइफ अपडेट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये है। अब कंपनी ने 1 जनवरी 2025 से इस प्रीमियम एसयूवी की कीमत में 30,000 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने नई मेरिडियन को 5 और 7-सीटर लेआउट में पेश किया है। ग्राहक इस एसयूवी को चार वेरिएंट्स - लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (O) और ओवरलैंड में चुन सकते हैं। मेरिडियन को पहले जैसा हुलिया, स्लैट ग्रिल, पतले एलईडी हेडलैंप्स के साथ डीआरएल, 18-इंच के अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

लेवल 2 एडीएएस मिला

फीचर्स के मामले में कंपनी ने 2025 मेरिडियन एसयूवी को जोरदार अपडेट्स दिए हैं। इसके साथ नई तकनीकी दी गई है जो अब लेवल 2 एडीएएस और कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। इसके अलावा मेरिडियन के केबिन में 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी इसके बचे हुए 2023 मॉडल और 2024 मॉडल एसयूवी पर दमदार डिस्काउंट भी दे रही है जो स्टॉक बाकी रहने तक मिलेंगे।

End Of Feed