Jeep Meridian पर मिल रहा बंपर दिवाली डिस्काउंट, जेब गर्म कर देगी मोटी बचत

Jeep Meridian SUV Diwali Discount: जीप इंडिया ने मेरिडियन एसयूवी के अपडेट से पहले वाले, यानी 2023 मॉडल पर 1.35 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने नई मेरिडियन को 5 और 7-सीटर लेआउट में पेश किया है। 2024 जीप मेरिडियन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये है।

Jeep ने इसके 2023 मॉडल पर 1.35 लाख ुप तक डिस्ाउं मि ै।

मुख्य बातें
  • Jeep Meridian पर Diwali Offer
  • 1.35 लाख रुपये तक कर सकेंगे बचत
  • सिर्फ 2023 मॉडल पर मिलेगी ये छूट

Jeep Meridian SUV Diwali Discount: जीप इंडिया ने हाल में मेरिडियन एसयूवी का मिड लाइफ अपडेट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये है। अब कंपनी ने इसके 2023 मॉडल पर 1.35 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है जो सिर्फ प्री अपडेटेड वर्जन पर ही मिल रहा है। कंपनी ने नई मेरिडियन को 5 और 7-सीटर लेआउट में पेश किया है। ग्राहक इस एसयूवी को चार वेरिएंट्स - लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (O) और ओवरलैंड में चुन सकते हैं। मेरिडियन को पहले जैसा हुलिया, स्लैट ग्रिल, पतले एलईडी हेडलैंप्स के साथ डीआरएल, 18-इंच के अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

लेवल 2 एडीएएस मिला

फीचर्स के मामले में कंपनी ने 2025 मेरिडियन एसयूवी को जोरदार अपडेट्स दिए हैं। इसके साथ नई तकनीकी दी गई है जो अब लेवल 2 एडीएएस और कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। इसके अलावा मेरिडियन के केबिन में 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। एसयूवी पर मिले डिस्काउंट में 80,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और 25,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

End Of Feed